'टैटू वाली द्रौपदी बन बटोरी सुर्खियां', तो कभी टीवी की नागिन बन छाईं ये हसीना

TV actress birthday special: हम उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो तेलुगु से लेकर बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री तक में काम कर चुकी हैं. हालांकि लोगों ने इन्हें 'द्रौपदी' और 'नागिन' के किरदार में खूब पसंद किया. जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस...

TV actress birthday special: हम उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो तेलुगु से लेकर बाॅलीवुड और टीवी इंडस्ट्री तक में काम कर चुकी हैं. हालांकि लोगों ने इन्हें 'द्रौपदी' और 'नागिन' के किरदार में खूब पसंद किया. जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस...

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-14-Apr-2025-10-18-AM-4079

टैटू वाली द्रौपदी बनकर बटोरी सुर्खियां

TV actress birthday special: ग्लैमर इंडस्ट्री की दुनिया में आए दिन नए किरदारों का जन्म होता है. कुछ किरदार इतने मशहूर हो जाते हैं कि फैंस जिंदगी भर सेलेब्स को उनके किरदार के नाम से ही जानने लगते हैं. लोग उनके निभाए रोल से इतने इंप्रेस होते हैं कि वो उनका असली नाम ही भुला देते हैं. ऐसी ही है एक टीवी एक्ट्रेस जिसे लोग नागिन के नाम से जानते हैं.

Advertisment

तेलुगु फिल्म से की करियर की शुरुआत 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी की, जिन्होंने तेलुगु फिल्म 'नुव्वु नेनू' (2001) से डेब्यू किया था. 4 अप्रैल, 1981 को मुंबई में जन्मी अनीता हसनंदानी आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अनीता ने टेलीविजन जगत में साल 1998 में  शो 'इधर उधर' से अपना करियर शुरू किया था.

इस शो में वह अनुष्का के किरदार में दिखी थीं. इस शो के बाद वह 'हरे कांच की चूड़ियां' में नजर आईं. इसके बाद  'कभी सौतन कभी सहेली', 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से' जैसे कई शोज में नजर अनीता हसनंदानी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का मनोरंजन किया. हालांकि टीवी की दुनिया में उन्हें  सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में शगुन के किरदार से घर घर में पहचान मिली. इस शो में उन्हें वैंप के किरदार में लोगों ने खूब पसंद किया.

टीवी की नागिन बनकर छाईं

इस शो में अनीता अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैंशन सेंस को लेकर भी खूब चर्चा में रहती थी. इस शो के बाद अनीता को 'नागिन 3' में विशाखा के किरदार से पहचान मिली. इसी शो के बाद ही लोग उन्हें टीवी की 'नागिन' का नाम जानने लगे. उन्हें नागिन के लुक में लोगों ने खूब पसंद किया था. वहीं आपको बता दें कि नागिन में हाॅट दिखने वाली एक्ट्रेस अनीता 'महाभारत' में द्रौपदी के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं.

टैटू वाली द्रौपदी बनकर बटोरी सुर्खियां

जी हां, अनीता-एकता कपूर के सीरियल 'कहानियां हमारे महाभारत की' में द्रौपदी के किरदार में नजर आई थीं. इस शो में उनका लुक काफी अलग था. शो में द्रौपदी कंधे के पर टैटू दिखाया गया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थीं. वहीं टीवी शोज के अलावा अनीता कुछ फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं.

एक्ट्रेस 'कुछ तो है', 'ये दिल', कृष्णा कॉटेज, 'सिलसिले', 'रागिनी एमएमएस 2', 'हीरो' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. हालांकि अनीता को टीवी जैसी सफलता बाॅलीवुड में नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने टीवी में ही अपना करियर बनाने का फैसला किया और यहां उन्हें सफलता भी मिली.

40 की उम्र में बनीं मां.

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने 14 अक्टूबर, 2013 को बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से शादी की थी. वहीं शादी के 8 साल बाद यानि कि 9 फरवरी 2021 को उन्होंने 40 की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. एक्ट्रेस को बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने आरव रखा है. बेटे के साथ एक्सर अनीता सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन का नेपोटिज्म पर दो टूक जवाब, पिता राकेश रोशन को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Television News in Hindi Anita Hassanandani Serial Anita Hasanandani Anita Hasanandani TV Shows Anita Hasanandani Movies Anita Hassanandani unknown facts
      
Advertisment