/newsnation/media/media_files/2025/06/06/1SAuAg5CY0Tm3hENwV9j.jpg)
sridevi had 29 surgeries to look beautiful
This Actress Did 29 Surgeries: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अक्सर चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया कहा जाता है, जहां न सिर्फ एक्टिंग बल्कि एक्ट्रेसेस की खूबसूरती और फिटनेस पर भी लोगों की नजर होती है. कैमरे के सामने हमेशा परफेक्ट दिखने की चाहत में कई सितारे अपनी स्किन, शरीर और चेहरे की देखभाल के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. ऐसी ही एक अदाकारा थीं, जिन्हें बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार माना जाता है. उन्होंने भी खूबसूरत दिखने के लिए 29 सर्जरीज करवाई थीं. चलिए आपको बताते हैं इस एक्ट्रेस का नाम.
इस एक्ट्रेस ने करवाई थी 29 सर्जरी
इस खबर में हम बता कर रहे हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस श्रीदेवी की. श्रीदेवी सिर्फ अपनी शानदार अदाकारी के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए भी पहचानी जाती थीं. लेकिन इस खूबसूरती के पीछे छिपी एक सच्चाई हाल ही में फिर से चर्चा में है. दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीदेवी ने खुद को जवां और परफेक्ट दिखाने के लिए करीब 29 कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थीं. इनमें लेजर स्किन ट्रीटमेंट, फेसलिफ्ट, बोटॉक्स, बॉडी टकिंग, सिलिकॉन ब्रेस्ट करेक्शन और लिप सर्जरी शामिल थीं.
बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की एक थ्रोबैक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. इस तस्वीर पर फैंस के कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. किसी ने लिखा, यंग श्रीदेवी', तो किसी ने कहा, 'पहचानना मुश्किल है.'
मौत से कुछ दिन पहले भी करवाई थी सर्जरी
वहीं ये भी कहा जाता है कि श्रीदेवी अपनी खूबसूरती को लेकर बेहद कॉन्शियस रहती थीं. फिल्म इंडस्ट्री में उम्र के बढ़ते असर को छिपाने के लिए उन्होंने लगातार सर्जरीज़ करवाईं. रिपोर्ट्स के अनुसार, मौत से कुछ दिन पहले भी उन्होंने लिप सर्जरी करवाई थी, जो सफल नहीं रही. इस सर्जरी के बाद उनके होठों की शेप बिगड़ गई थी और डॉक्टरों को उन्हें हाई डोज़ की दवाएं देनी पड़ी थीं.
'उम्र बढ़ना किसी डरावने सपने जैसा था'
वहीं फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी श्रीदेवी की मौत के बाद एक पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था कि अभिनेत्री के लिए उम्र बढ़ना किसी डरावने सपने जैसा था. उन्होंने लिखा था कि श्रीदेवी अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए खुद को भूखा रखती थीं और स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती थीं. उन्होंने ये भी कहा कि बढ़ती उम्र के असर को छुपाने की कोशिशों का असर श्रीदेवी के चेहरे पर साफ दिखता था.
ये भी पढ़ें: इधर प्रेग्नेंट थी ये एक्ट्रेस, उधर पति बना रहा था दूसरी औरत के साथ संबंध