Mumtaz on Fardeen-Natasha Divorce: सिनेमा जगत के दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे फरदीन खान और दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज की बेटी नताशा माधवानी की शादी को लेकर इन दिनों लगातार चर्चा बनी हुई है. बता दें, दिसंबर 2005 में दोनों ने धूमधाम से शादी की थी, जो एक भव्य लेकिन काफी निजी इवेंट था. हालांकि, पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्तों में दरार की खबरें आ रही हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस मुमताज ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
आपको बता दें कि 2023 में रिपोर्ट्स आईं थी कि फरदीन और नताशा पिछले एक साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं और सेपरेशन का प्लान बना रहे हैं. ऐसे में अब इस मामले पर मुमताज ने खुद बात की है.
'अभी तलाक नहीं हुआ है'
बता दें, एक हालिया इंटरव्यू में मुमताज ने बताया कि भले ही दोनों अलग रह रहे हैं, लेकिन अभी उनका तलाक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'वो कह रहे हैं कि वो अलग हो रहे हैं, लेकिन वो अभी भी तलाकशुदा नहीं हैं. मैं फरदीन से बहुत प्यार करती हूं. वो मेरे सामने पैदा हुआ था. वो दोनों अभी भी पति-पत्नी हैं.'
वहीं मुमताज ने ये भी कहा कि हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं, और ये जोड़ी कोई अपवाद नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा, 'कुछ भी सीरियस नहीं हुआ है. शायद अब वो साथ नहीं रहते. बहस होती रहती है. वो मेरी बात नहीं सुनते. कभी-कभी लोग एक-दूसरे के साथ नहीं रहते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि रिश्ता खत्म हो गया है.'
'बच्चों की वजह से अलग नहीं होंगे'
इसके साथ ही, मुमताज ने ये भी साफ किया कि उनकी बेटी और दामाद को अपने बच्चों की वजह से तलाक नहीं लेना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा, 'नताशा और फरदीन को तलाक नहीं लेना चाहिए, क्योंकि उनके बच्चे हैं और मैंने देखा है कि फरदीन एक अच्छे पिता हैं. वह अपने शेड्यूल के अनुसार शूटिंग की तारीखें बदलते हैं. वह आज भी मेरा बहुत सम्मान करते हैं.'
ये भी पढ़ें: 'इसी दिन के लिए पढ़ाया-लिखाया', जब अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस पर भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, एक्टर ने किया रिवील