Actress Mandakini Father Passed Away: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता का 2 जुलाई को निधन हो गया. इस दुखद खबर को खुद मंदाकिनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. इसके साथ ही मंदाकिनी ने अपने पिता की एक तस्वीर के साथ एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने अपनी पोस्ट में क्या लिखा...
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल नोट
आपको बता दें कि मंदाकिनी ने अपने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर करते हुए लिखा, 'आज मेरा दिल टूट गया है... मैंने आज सुबह अपने प्यारे पिता को खो दिया है. इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. आपके अंतहीन प्यार, ज्ञान और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद पापा. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे.'
इस फिल्म से घर-घर में मशहूर हुई थीं एक्ट्रेस
गौरतलब है कि मंदाकिनी 1985 में आई राज कपूर निर्देशित फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से घर-घर में मशहूर हुई थीं. इस फिल्म में उनके अभिनय और किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा. इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन वो जल्दी ही फिल्मी दुनिया से दूर हो गईं.
'मिलती थी बेहद कम फीस'
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में मंदाकिनी ने अपने फिल्मी करियर और उस दौर की इंडस्ट्री में महिला कलाकारों को मिलने वाली फीस को लेकर भी बात की थी. उन्होंने खुलासा किया था, 'जब हम फिल्मों में काम करते थे, तो हमें पूरी फिल्म के लिए सिर्फ 1 से 1.5 लाख रुपये मिलते थे. ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये मिलते, उससे अधिक नहीं. कई बार ऐसा भी हुआ कि मुझे कोई फिल्म पसंद आई, लेकिन बाद में उसी फिल्म में किसी और एक्ट्रेस को ले लिया गया, क्योंकि मैंने 1.5 लाख मांगे थे और उन्हें कोई दूसरी एक्ट्रेस 75 हजार में मिल गई.'
ये भी पढ़ें: 24 घंटे में फिर बैन हुए पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट्स, इन दो स्टार्स की प्रोफाइल अभी भी दिख रही