/newsnation/media/media_files/2025/07/03/pakistani-celebs-2025-07-03-10-28-18.jpg)
Mawra Hocane-Shahid Afridi
Pakistani Celebs Instagram Account: भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद रिश्ते काफी ज्यादा खराब हो गए हैं. भारत ने इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों से बदला लिया था. जिसके बाद पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटिज ने भारत के खिलाफ जहर उगला था. ऐसे में भारत में पाक सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा दिया गया था. फिर 2 जून को अचानक से कई सेलेब्स के अकाउंट दिखने लगे थे. लेकिन महज 24 घंटे में ही फिर ये अकाउंट बैन हो गए हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
फिर बैन हुए सेल्बेस के अकाउंट
पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम अकाउंट करीब दो महीने से भारत में ब्लॉक थे. लेकिन 2 जून को कुछ कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध हटा दिया गया था. जिनमें मावरा होकैन (Mawra Hocane), युमना जैदी, लाइबा खान, सबा कमर, हिबा बुखारी, दानिश तैमूर, दानानीर मोबीन, क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का नाम शामिल है. भारतीय यूजर्स इन सभी की प्रोफाइल पर एक्सेस कर पा रहे हैं थे और सभी पोस्ट को देखा जा सकता था. लेकिन अब 24 घंटे के अंदर ही इनके अकाउंट्स को फिर से बैन कर दिया गया है. हालांकि फवाद खान माहिरा खान, सिंगर अतिफ असलम, और हानिया आमिर के अकाउंट से बैन नहीं हटा था.
इन दो स्टार्स की दिख रही प्रोफाइल
बता दें, जहां एक बार फिर से पाकिस्तानी सेलेब्स के अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया है. लेकिन अभी भी दो स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी प्रोफाइल पर भारत के लोग एक्सेस कर पा रहे हैं. जिनमें एक्टर अली अंसारी (Ali Ansari) और एक्ट्रेस हिबा कादिर (Hiba Qadir)का नाम शामिल है. बता दें, इन सबके बीच अभी तक भारत सरकार की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. वहीं, सेलेब्स के अकाउंट्स के अलावा 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया गया है, जिनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, ARY न्यूज और जियो न्यूज जैसे नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- 'प्रेग्नेंट लग रही है', पति जहीर संग स्पॉट हुई सोनाक्षी सिन्हा, देखकर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन