Kamini Kaushal Death: दिज्जग एक्ट्रेस कामिनी कौशल का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Kamini Kaushal Death: सिनेमा जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है. आप[को बता दें कि बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है.

Kamini Kaushal Death: सिनेमा जगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है. आप[को बता दें कि बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Veteran actress Kamini Kaushal passes away at 98 know details (1)

Kamini Kaushal

Kamini Kaushal Death: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल का साल 98 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है. जिसके बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं, 24 फरवरी 1927 को जन्मीं कामिनी कौशल ने साल 1946 में आई फिल्म 'नीचा नगर' से बॉलीवुड में एंट्री किया था. एक्ट्रेस की करियर की शुरुवात उस समय हुई थी जब ब्लैक एंड वाइट फिल्मों का दौर था. बता दें, एक्ट्रेस ने कई बड़ी सितारों के साथ काम किया है.

Advertisment

बॉलीवुड में ही नहीं टीवी की दुनिया में हिट थी 

कामिनी कौशल ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिल्म शहीद, नदिया के पार, शबनम, आरजू और बिराज बहु, दो भाई, जिद्दी, नमूना जैसी कई फिल्मों में कामिनी ने अपने दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत. कामिनी को बॉलीवुड में पहचाना उनकी पहली फिल्म नीचा नगर से मिली. जी हां, एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए कान्स फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला. एक्ट्रेस सिर्फ फिल्मों में ही नहीं टीवी की दुनिया पर हिट साबित हुई.

धर्मेंद्र की पहली को-स्टार

आपको बता दें, कामिनी वो पहली एक्ट्रेस थी, जो बॉलीवुड के ही-मैन की को-स्टार बनी थी. जिसकी पुष्टि खुश धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया था. धर्मेंद्र ने पोस्ट में लिखा था, 'मेरी जिंदगी की, पहली फिल्म 'शहीद' की हीरोइन कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकात की पहली तस्वीर.  दोनों के चेहरों पर मुस्कुराहत... इक प्यार भरी इंट्रोडक्शन.'

ये भी पढ़ें: 'बदतमीजी मत करो, चुप रहो', एक बार फिर पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, बेटी श्वेता ने मां को किया काबू

Kamini Kaushal kamini kaushal death Actress kamini Kaushal
Advertisment