'बदतमीजी मत करो, चुप रहो', एक बार फिर पैपराजी पर भड़कीं जया बच्चन, बेटी श्वेता ने मां को किया काबू

Jaya Bachchan Viral Video: एक बार फिर जया बच्चन पैपराजी पर भड़कते नजर आ आई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जया का पैपराजी पर गुस्सा करते हुए वीडियो भी वायरल हो गया.

Jaya Bachchan Viral Video: एक बार फिर जया बच्चन पैपराजी पर भड़कते नजर आ आई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जया का पैपराजी पर गुस्सा करते हुए वीडियो भी वायरल हो गया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jaya bachchan viral video in social media where she gets angry at the paparazzi

Jaya Bachchan Photograph: (Viral Bhayani)

Jaya Bachchan Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ मुंबई में हुए फैशन डिजाइनर अबू जानी, संदीप खोसला के फैशन इवेंट में पहुंची थीं. वहीं, शो से जया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस ने पैपराजी को फटकार लगाते हुए बदतमीजी न करने की हिदायत दी है. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर जया बच्चन का पैपराजी पर गुस्सा करने वाला वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisment

'बदतमीजी मत करो, चुप रहो'

दरअसल, जया (Jaya Bachchan) मुंह पर मास्क पहन कर इवेंट से बाहर निकल रही थी. तब ही, कई फोटोग्राफर्स ने जया के आगे-पीछे तस्वीरें लेने के लिए हड़कंप मचा दिया. जिसके बाद जया इस हंगामे से परेशान हो कर वहीं इवेंट के बाहर खड़े होकर कुछ सेकेंड के लिए पैपराजी को गुस्से से घूरने लगी. उन्होंने कहा, 'बदतमीजी मत करो, चुप रहो, फोटो लो, खत्म. कमेंट्स करते रहते हों.' इसके बाद जया की बेटी श्वेता (Shweta Bachchan) अपनी मां का हाथ पकड़कर उन्हें वहां से ले जाती नजर आ रही हैं. 

जया इस फिल्म में आई थीं नजर 

आपको बता दें, जया का ये रवैया पहेली बार नहीं, बल्कि कई बार देखा गया है. जी हां, इससे पहले भी एक्ट्रेस अक्सर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में रही हैं. जया की काफी वीडियो वायरल हैं, जिनमें एक्ट्रेस पैपराजी को डाटते, फटकारते, गुस्सा करते नजर आई हैं. वहीं, जया की फिल्मों की बात करें तो, जया को पिछली बार करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. फिल्म में एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह की मां का किरदार निभाया था. साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), शबाना आजमी (Shabana Azmi) और धर्मेंद्र (Dharmendra) जैसे सितारे नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: हाई-प्रोफाइल ड्रग्स पार्टियों में सामने आए कई स्टार्स के नाम, एंट्री-नारकोटिक्स ने शुरू की जांच

Jaya Bachchan Shweta Bachchan Jaya Bachchan viral video
Advertisment