हाई-प्रोफाइल ड्रग्स पार्टियों में सामने आए कई स्टार्स के नाम, एंट्री-नारकोटिक्स ने शुरू की जांच

Dawood Drug Network: एंट्री-नारकोटिक्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के नाम ड्रग नेटवर्क में शामिल है. चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं.

Dawood Drug Network: एंट्री-नारकोटिक्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के नाम ड्रग नेटवर्क में शामिल है. चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
bollywood celebrities and stars according to report name getting involved in mumbai dawoods drug net

Shraddha Kapoor Photograph: (Instagram)

Dawood Drug Network: मुंबई पुलिस की एंट्री-नारकोटिक्स सेल द्वारा सामने लाए गए नए खुलासों ने फिल्म इंडस्ट्री में चिंता बढ़ा दी है. पुलिस रिमांड कॉपी में दर्ज जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सुहैल शेख ने पूछताछ के दौरान हाई- प्रोफाइल पार्टियों और कथित सेलिब्रिटी उपस्थिति को लेकर कई दावे किए हैं. जी हां, इन दावों में बॉलीवुड स्टार्स के नाम शामिल हैं. तो चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं, क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

बॉलीवुड हस्तियों से होगी पूछताछ? 

रिमांड कॉपी में दर्ज दावों में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स और कुछ राजनीतिक परिवारों से जुड़े नामों का उल्लेख होने से बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिकल सर्किल तक में हलचल बढ़ गई है. हालांकि इन हस्तियों के खिलाफ पुलिस ने कोई आधिकारिक आरोप नहीं लगाया है, लेकिन जांच टीम ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में उल्लेखित सभी लोगों से पूछताछ की जा सकती है. एक अधिकारी ने बताया, रिमांड कॉपी में दर्ज हर बयान को स्वतंत्र रूप से सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. कोई निष्कर्ष जल्दबाजी में नहीं निकाला जाएगा. वहीं, अधिकारियों का मनाना है कि ये मामला अब सिर्फ एक ड्रग तस्करी रैकेट की कहानी नहीं रहा, बल्कि ये समझने का प्रयास भी है कि कथित पार्टियों का नेटवर्क कैसे चलता था.

पार्टी नेटवर्क और इंटरनेशनल रूट की जांच 

जांच अब दो बड़े एंगल पर आगे बढ़ रही है. पहला ये कथित पार्टियां जिन्हें हाई-एंड लोकेशन्स और निजी फार्महाउसों पर आयोजित बताया गया है, जिनके बारे में शेख ने दावा किया था कि वो 'नेटवर्किंग हब' कि तरह काम करती थी. दूसरा एंगल 31 साल का शेख डोंगरी का रहने वाला है, वो अंडरव‌र्ल्ड ड्रग माफिया सलीम डोला का सहयोगी है, साथ ही डोला को दाऊद इब्राहिम सिंडिकेट से जुड़ा बताया गया है. सूत्रों का कहना है कि ये पार्टियां मुंबई और गोवा के अलावा दुबई और थाईलैंड तक फैली हो सकती हैं. वहीं, जांच अधिकारियों का कहना है कि 'यह केस जितना दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा परतों वाला है और हर परत की पुष्टि साक्ष्यों के आधार पर ही होगी.'

ये भी पढ़ें: Dharmendra ICU Video Leak: धर्मेंद्र का अस्पताल वाला वीडियो वायरल, बिना अनुमति शूट करने वाला स्टाफ गिरफ्तार

dawood-ibrahim Shraddha Kapoor Nora Fatehi
Advertisment