एक सौदे ने जितेंद्र को रातों-रात बनाया करोड़पति, जानिए कैसे बैठे-बैठे हुआ 855 करोड़ का फायदा

Jitendra Sold His Property: दिग्गज एक्टर जितेंद्र कपूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक्टर ने हाल ही में अपनी एक जमीन बेच दी है. जिससे वह रातों-रात करोड़पति बन गए हैं.

Jitendra Sold His Property: दिग्गज एक्टर जितेंद्र कपूर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल एक्टर ने हाल ही में अपनी एक जमीन बेच दी है. जिससे वह रातों-रात करोड़पति बन गए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-06T095206.186

रातों-रात करोड़पति बने जितेंद्र

Jitendra Sold His Property: जीतेंद्र बाॅलीवुड के लीजेंड अभिनेता कहलाते हैं, उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि पिछले 25 सालों से जीतेंद्र पर्दे से दूर हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से वह रातों-रात करोड़पति बन गए. दरअसल, हाल ही में एक्टर ने अपनी अंधेरी वाली प्रॉपर्टी को 855 करोड़ रुपये में बेचा है. 

Advertisment

जितेंद्र ने किसे बेची पॉपर्टी?

यह सौदा जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर के जरिए हुआ. जमीन के इस सौदे में 8.69 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 30,000 रुपये की पंजीकरण फीस लगी.जितेंद्र और उनकी फैमिली ने अपनी ये प्रॉपर्टी एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स एंड क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बेची है. इस कंपनी ने 855 करोड़ चुकाकर ये जमीन अपने नाम की है. बता दें कि इस कंपनी को पहले नेटमैजिक आईटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था.

जितेंद्र की सुपरहिट फिल्में

बात करे जितेंद्र के एक्टिंग करियर की तो उन्होंने साल 1964 में फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से शुरू हुआ था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए उन्हें 100 रुपए की फीस मिली थी. हालांकि उनकी ये फिल्म फ्लॉप थी. जीतेंद्र ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तब राज कपूर, देव आनंद, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, मनोज कुमार और धर्मेंद्र बॉलीवुड में वो एक लीडिंग अभिनेता माने जाते थे. ऐसे में बावजूद इसके जितेंद्र ने खुद की एक अलग पहचान बनाई. ‘गीत गाया पत्थरों ने’ के बाद एक्टर ‘फर्ज’ में नजर आए, जिससे उन्हें असली फेम मिला. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी. जिसमें ‘हिम्मतवाला’, ‘थानेदार’, ‘खुदगर्ज’, ‘तोहफा’, ‘मवाली’, ‘फर्ज और कानून’, ‘आशा’, ‘जीने की राह’, ‘धरमवीर’, ‘और कारवां’ का नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- कैसे एक मामूली बस कंडक्टर बना बाॅलीवुड का सुपरस्टार, ऑनस्क्रीन मां से की शादी, पहचाना कौन?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Tusshar Kapoor हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Ekta Kapoor Jitendra Jeetendra property
      
Advertisment