वरुण धवन की प्रिंसेस का नाम है बेहद यूनिक, राहा-वामिका की तरह है खास मतलब

Varun dhawan daughter name meaning: बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में अपनी लाडली का नाम रिवील कर दिया है. जानिए आखिर एक्टर ने क्या रखा है अपनी बेटी का नाम और इसका मतलब क्या है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-10-31T123621.472

वरुण धवन की प्रिंसेस का नाम है बेहद यूनिक

Varun Dhawan daughter name meaning: एक्टर वरुण धवन हाल और उनकी पत्नी नताशा दलाल हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने हैं. कपल के घर  3 जून को बेटी का जन्म हुआ. इस बात की जानकारी दोनों ने फैंस को इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. हालांकि अब तक कपल ने बेटी के नाम को रिवील नहीं किया था. लेकिन अब हाल ही में बेटी के जन्म के 5 महीने बाद  वरुण धवन ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है. एक्टर की बेटी का नाम काफी यूनिक और क्यूट है. आइए आपको बताते हैं कि वरुण-नताशा की बेटी का क्या नाम और उसका मतलब.

Advertisment

बिग बी ने दी पापा बनने की बधाई 

दरअसल, हाल ही में वरुण धवन अपनी मोस्ट अवेटडे सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का प्रमोशन करने अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' णें पहुंचे थे, जहां एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ मजेदार बातें करते नजर आए. सेट पर वरुण ने भी बिग बी के साथ मिलकर खूब मस्ती की. इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने एक्टर को पिता बनने को लेकर भी बधाई दी. बिग बी ने कहा कि ‘आपके लिए तो यह दिवाली बहुत खास होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी उनके घर आई हैं.' इसपर एक्टर ने कहा, हां. मैं अभी भी उनके साथ कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं. आपने कहा था कि जब एक बच्चा घर आता है तो सब कुछ बदल जाता है. ‘भेड़िया’ अभिनेता ने बच्चन से पूछा कि पिता बनने पर उनकी भावनाएं कैसी थीं तो इस पर भावुक नजर आए बिग बी ने कहा बहुत बढ़िया रहा.

वरुण ने रिवील किया बेटी का नाम

वहीं अमिताभ इसी दौरान वरुण से ये कहते हुए पूछा कि ‘क्या आपने अपनी बेटी के लिए कोई नाम सोचा है?’बिग की ये बात सुनते हुए वरुण धवन अपनी बेटी का नाम रिवील कर देते हैं. एक्टर बताते हैं कि उनकी लाडली का नाम उन्होंने लारा रखा है.

बेहद यूनिक है वरुण की लाडली का नाम

 बता दें कि लारा नाम का मतलब हैप्पीनेस और गार्डियन स्पिरिट्स है. बता दें कि इसी साल फरवरी में वरुण धवन ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया था कि जल्द ही उनके घर नया मेहमान आने वाला है. अपनी वाइफ संग एक्टर ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट किया था, जिसमें वह बेबी बंप को किस करते दिखे थे. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही शो सिटाडेल: हनी बनी के अलावा बेबी जॉन में नजर आने वाले हैं. 

ये भी पढ़ें- Celebs Diwali: परिवार वाली दिवाली मनाते हैं बच्चन फैमिली से कपूर खानदान तक, ये तस्वीरें देती है 'हम साथ-साथ साथ हैं’ वाली फीलिंग

latest-news Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan Entertainment News in Hindi Natasha Dalal Varun Dhawan KBC Bollywood News
      
Advertisment