Celebs Diwali: परिवार वाली दिवाली मनाते हैं बच्चन फैमिली से कपूर खानदान तक, ये तस्वीरें देती है 'हम साथ-साथ साथ हैं’ वाली फीलिंग

Celebs Diwali: आज रोशनी और मिठास से भरा पर्व दिवाली है. इस मौके पर हम आपके लिए बाॅलीवुड सेलेब्स कि दिवाली की सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं, जो 'हम साथ-साथ साथ हैं’ वाली फीलिंग देती है.

Celebs Diwali: आज रोशनी और मिठास से भरा पर्व दिवाली है. इस मौके पर हम आपके लिए बाॅलीवुड सेलेब्स कि दिवाली की सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं, जो 'हम साथ-साथ साथ हैं’ वाली फीलिंग देती है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-31-Oct-2024-11-04-AM-1185

सेलेब्स की तस्वीरें देती है 'हम साथ-साथ साथ हैं’ वाली फीलिंग

Celebs Diwali: आज रोशनी और आतिशबाजी का त्योहार दिवाली है. पूरा देश एक साथ मिलकर रोशनी और मिठास से भरा ये त्योहार मना रहा है. इस मौके पर हमारे सेलेब्स भी किसी से पीछे नहीं हैं. सेलेब्स भी इस त्योहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं. कई सेलेब्स के यहां पर दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज की जाती है. वहीं बाॅलीवुड की कई मशहूर फैमिली ऐसी भी है जो इस त्योहार को अपने पूरे परिवार के साथ मनाते हैं. इस लिस्ट में बच्चन फैमिली से लेकर पटौली फैमिली और कपूर फैमिली तक के नाम शामिल है. आइए सितारों की परिवार वाली दिवाली पर एक नजर डालते हैं. 

Advertisment

अमिताभ बच्चन

सबसे पहले बात करते हैं बच्चन फैमिली की. अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली के उत्सव को खुशी-खुशी मनाते हैं. इसका उदाहरण आप इस तस्वीर में देख सकते हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन सभी एक सात एक ही फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ-साथ तस्वीर में पोती आराध्या, नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा भी नजर आ रहे हैं.

पटौदी फैमिली

सैफ अली खान भी अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मनाते हैं. सैफ की दिवाली पार्टी की एक तस्वीर हाल ही में सामने आई है, जिसमें सैफ उनकी दोनों बहनें सोहा और सबा अली खान, उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम और मां शर्मिला टैगोर नजर आ रही हैं. 

खान खानदान

ew Project - 2024-10-31T110026.681

वहीं सलमान खान भी अपनी पूरी फैमिली को साथ दिवाली का त्योहार मनाते हैं. परिवार के साथ उनकी ये तस्वीर 'हम साथ-साथ साथ हैं’ वाली फीलिंग देती है.

कपूर फैमिली

बाॅलीवुड का सबसे बड़ा परिवार जो पिछले 4 पीढ़ियों से हमें एंटरटेन कर रहा है. इनका पूरा परिवार भी हर त्योहार पर साथ इकट्ठा होता दिखाई देता है. 

कपूर खानदान 2.0

New Project - 2024-10-31T110240.014

यहां हम बात कर रहे हैं अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की फैमिली की. ये कपूर फैमिली भी रोशनी और मिठास से भरा पर्व दिवाली साथ में मनाते हैं. 

ये भी पढ़ें-  रोशनी से नहाया रणबीर-आलिया का 'वास्तु', रेखा का 'बसेरा' भी जगमगाया, देखिए दिवाली पर कैसे सजे हैं स्टार्स के बंगले

Entertainment News in Hindi latest-news diwali bollywood diwali photos bollywood Diwali bash Bollywood Diwali Celebration Bollywood diwali
      
Advertisment