रोशनी से नहाया रणबीर-आलिया का 'वास्तु', रेखा का 'बसेरा' भी जगमगाया, देखिए दिवाली पर कैसे सजे हैं स्टार्स के बंगले

Celebs Bunglow decked-up for Diwali: रोशनी और आतिशबाजी का त्योहार दिवाली आ गई है. ऐसे में इस फेस्टिवल के लिए बाॅलीवुड सेलेब्स ने अपने घर को रोशनी से जगमगा दिया है. आइए देखते है कि दिवाली पर कैसे सजे हैं स्टार्स के बंगले.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-30-Oct-2024-05-05-PM-5036

देखिए दिवाली पर कैसे सजे हैं स्टार्स के बंगले

Celebs Bunglow decked-up for Diwali: रोशनी और आतिशबाजी का त्योहार दिवाली आ गई है. कल पूरा देश एक साथ मिलकर दिवाली का त्योहार मनाएगा. इस मौके पर हमारे सेलेब्स भी किसी से पीछे नहीं हैं.बाॅलीवुड की दिवाली पार्टी तो एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो गई है. आयुष्मान खुराना से लेकर एकता कपूर , रमेश तौरानी और मनीष मल्होत्रा तक ने सेलेब्स के लिए हर साल की तरह इस साल भी शानदार दिवाली पार्टी होस्ट की, जिसमें पूरा बाॅलीवुड पहुंचा और अपने स्टाइलिश लुक्स से पार्टी की रौनक बढ़ाई. वहीं दिवाली के लिए सेलेब्स के बंगले भी सज-धजकर तैयार हो चुके हैं. तो आइए एक झलक देखते है कि दिवाली पर कैसे सजे हैं स्टार्स के बंगले.

Advertisment

'मन्नत'

सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान कि, जिनका आलीशान बंगला लाइट्स से जगमगा रहा है. शाहरुख खान के 'मन्नत' का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें उनका बंगला रोशनी से नहाया दिख रहा है. बता दें कि दिवाली के अगले दिन शाहरुख खान का बर्थडे भी है. एक्टर इस बार अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. ऐसे में फैंस भी ये देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि खान फैमिली ये डबल ओकेजन को कैसे सेलिब्रेट करेंगे.

'रामायण'

New Project - 2024-10-30T164154.341

वहीं सोनाक्षी की शादी के बाद साल में दूसरी बार शत्रुघ्न सिन्हा के घर 'रामायण' को भी लाइट और फूलों से सजा दिया गया है. दिवाली के खास मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा का घर भी दुल्हन की तरह तैयार है. इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई है, जिसमें आप देख सकते हैं कि 'रामायण' को कितनी खूबसूरती से सजाया गया है. 

'जलसा'

New Project - 2024-10-30T165402.774

इस लिस्ट में भला सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम कैसे भूल सकते हैं. अमिताभ का बंगला जलसा भी दिवाली के लिए सज-धजकर तैयार है. इसकी एक झलक आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं. हालांकि जलसा में पहली की तरह रौनक नहीं दिख रही है.

'किनारा' 

New Project - 2024-10-30T165532.116

वहीं शिल्पा शेट्टी भी दिवाली के जश्न के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने अपने घर को भी लाइटों से सजवा लिया है. इसकी भी एक झलक हाल ही में सामने आई है. जिसमें देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का घर लाइट की रौशनी से जगमगा रहा है.

'वास्तु'

New Project - 2024-10-30T165418.348

पाली हिल में बना रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का घर 'वास्तु' भी रौशनी से जगमगा रहा है, इसकी एक झलक आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.  

'बसेरा' 

New Project - 2024-10-30T165447.085

मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में स्थित बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का 100 करोड़ रुपये का बंगला बसेरा भी दिवाली के लिए सज चुका है.

ये भी पढे़ं- Sobhita-Naga Wedding Date: इस दुल्हन बनेंगी शोभिता...बारात लाएंगे नागा चैतन्य, देखें वेडिंग डेट-वेन्यू सबकुछ

Rekha Amitabh Bachchan Bollywood Diwali Celebration Bollywood diwali Celebs Bunglow decked-up for Diwali shahrukh khan Alia Bhatt Ranbir Kapoor shilpa shetty Diwali Celebration
      
Advertisment