Sobhita-Naga Wedding Date: इस दिन दुल्हन बनेंगी शोभिता...बारात लाएंगे नागा चैतन्य, सामने आई शादी की डेट

नागा चैतन्य जल्द ही दूसरी शादी रचाने वाले हैं. उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग दोबारा घर बसाने का फैसला किया है. सगाई के बाद से फैंस कपल की वेडिंग डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

नागा चैतन्य जल्द ही दूसरी शादी रचाने वाले हैं. उन्होंने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग दोबारा घर बसाने का फैसला किया है. सगाई के बाद से फैंस कपल की वेडिंग डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Sobhita-Naga

Sobhita-Naga Wedding Date: साउथ के पॉपुलर कपल नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला जल्द शादी रचाने वाले हैं. दोनों सगाई के बाद से काफी चर्चा में हैं. नागार्जुन के बेटे चैतन्य की ये दूसरी शादी है. उन्होंने एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से तलाक ले लिया था. अब वह शोभिता धुलिपाला के मंगेतर हैं. आखिरकार, दोनों की शादी की डेट सामने आ चुकी है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- ANR अवॉर्ड शो में पहली बार साथ दिखे शोभिता और नागा चैतन्य, बहूरानी ससुर नागार्जुन से हुईं क्लोज

अगस्त में हो चुकी है सगाई
नागा चैतन्य और शोभिता ने अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया है. दोनों ने 8 अगस्त को सगाई की थी. सगाई की तस्वीरें वायरल होने के बाद अब दोनों की शादी की तारीख सामने आई है. ऐसा लग रहा है कि यह जोड़ा दिसंबर में शादी की तैयारी कर रहा है. डेक्कन क्रॉनिकल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के बीच विंटर वेडिंग की प्लानिंग कर रहे हैं.

दिसंबर में होगी ग्रैंड वेडिंग
चैतन्य और शोभिता ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा है. दोनों काफी समय से रिश्ते को छुपाए हुए थे. अब खबर है कि दोनों 4 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग रचाने वाले हैं. दोनों 4 दिसंबर, बुधवार को शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इस शादी में साउथ और बॉलीवुड से बहुत से स्टार्स शामिल होंगे. शादी से पहले की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शोभिता ने अपने घर पर अपनी मां और परिवार की अन्य महिलाओं के साथ पारंपरिक प्री-वेडिंग समारोह की तस्वीरें शेयर की थीं. कपल के वेडिंग वेन्यू और थीम को लेकर जानकारी आना अभी बाकी है.

शोभिता और नागा हाल में आयोजित ANR (अक्किनेनी नागेश्वर राव) अवॉर्ड शो एक साथ स्पॉट हुए थे. नागार्जुन ने शोभिता को चिरंजीवी से अपनी बहू के रूप में मिलवाया था.  शोभिता एक ओम्ब्रे ग्रीन साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. हालांकि, इस फंक्शन में नागा और शोभिता दोनों साथ में पोज देने से बचते दिखे. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो काफी वायरल हुए थे.

ये भी पढ़ें- Prakash Raj On Salman: सलमान को कोई धमका नहीं सकता...वांटेड के 'गनी भाई' ने लॉरेंस बिश्नोई को ललकारा

शादी से पहले नागा चैतन्य ने अपनी पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु के साथ वाली आखिरी फोटो भी डिलीट कर दी है. शोभिता संग सगाई के बाद फैंस ने उन्हें सामंथा की फोटो को लेकर काफी ट्रोल किया था. 

Sobhita Dhulipala Naga Chaitanya Naga Chaitanya news Naga Chaitanya engagement Sobhita Dhulipala engagement Sobhita Dhulipala wedding
      
Advertisment