/newsnation/media/media_files/2025/10/22/deepika-varun-dhawan-2025-10-22-09-20-16.jpg)
Deepika-Varun Dhawan Photograph: (Deepika-Varun Dhawan Instagram)
Varun Dhawan Daughter Lara: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस समय कई हसीनाएं मदरहुड फेस को एंजॉय कर रही हैं तो कुछ प्रेग्नेंट है. हाल ही में परिणीति चोपड़ा और उससे पहले कियारा आडवानी मां बनी थीं. वहीं, कैटरीना कैफ के घर भी जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. इन सबके बीच दिवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने पहली बार अपनी बेटी दुआ का चेहरा रिवील किया. वहीं, अब वरुण धवन ने भी अपनी बेटी लारा के साथ फोटो शेयर किया है.
वरुण ने शेयर की बेटी की तस्वीर
एक्टर वरुण धवन इस बार अपनी कोई फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि बेटी लारा की वजह से चर्चा में आए गए हैं. एक्टर ने दिवाली के मौके पर अपने सोशल मीडिया हैंडल से बेटी लारा (Lara Dhawan) की तस्वीर शेयर की है. फोटो में वरुण अपनी बेटी लारा के साथ पूजा करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान वरुण ने अपने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है और पीछे से फोटो शेयर की है. वहीं, एक्टर की ये तस्वीर देखने के बाद लोग खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. साथ ही वरुण से लोग सवाल भी कर रहे हैं कि वो कब अपनी बेटी का चेहरा दिखाएंगे.
बेटी से ज्यादा किसे प्यार करते हैं वरुण?
बता दें, वरुण धवन ने लंबे समय तक डेटिंग के बाद नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग साल 2021 में शादी की थी. फिर साल 2024 में एक्टर की बेटी लारा उनकी लाइफ में आई, जो उनकी पहली संतान है. हालांकि लारा से पहले भी वरुण की लाइफ में एक शख्स है, जिसे वो अपना बच्चा मानते हैं और वो कोई और नहीं एक्टर का डॉग जोई है. वरुण कई बार अपने इंटरव्यूज में कह चुके हैं कि उनका डॉग उनके बच्चे की तरह है और वो अपनी बेटी और डॉग में कोई फर्क नहीं करते हैं. वरुण ने तो ये तक कहा कि वो उनकी पहली औलाद उनका डॉग जोई हैं. वर्कफ्रंट की बात करे तो वरुण अगले साल बॉर्डर 2 में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें- दीपिका-रणवीर ने दिखाई बेटी ‘दुआ’ की पहली झलक, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
ये भी पढ़ें- Thamma Collection Day 1: आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनी थामा, पहले दिन ही छाप डाले इतने नोट