दीपिका-रणवीर ने दिखाई बेटी ‘दुआ’ की पहली झलक, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आखिरकार अपनी बेटी 'दुआ' का चेहरा सामने ला दिया है. कपल ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आखिरकार अपनी बेटी 'दुआ' का चेहरा सामने ला दिया है. कपल ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dua padukone singh

दुआ पादूकोण सिंह Photograph: (ig/deepikapadukone)

बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने आखिरकार अपनी बेटी ‘दुआ’ का चेहरा दिखा दिया है. लंबे समय से फैन्स इस बात का इंतजार कर रहे थे कि दोनों अपनी लाडली की झलक कब दिखाएंगे, और दिवाली के मौके पर कपल ने ये खुशखबरी सबके साथ साझा की.

Advertisment

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कॉलेब पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने दिवाली सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलकियां दिखाई. तस्वीरों में रणवीर और दीपिका पारंपरिक परिधान में नजर आ रहे हैं. रणवीर ने ऑफ-व्हाइट कुर्ता और मैचिंग जैकेट पहनी है, जबकि दीपिका लाल रंग के सूट में बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लुक को हैवी ज्वेलरी से पूरा किया है. 

सबकी नजरें दुआ पर 

सबकी नजरें जिस पर टिक गईं, वो थीं छोटी ‘दुआ पादुकोण’. अपनी मां की तरह दुआ ने भी लाल रंग का आउटफिट पहना था और मासूम मुस्कान के साथ कैमरे की तरफ देखती नज़र आईं. एक तस्वीर में दीपिका ने दुआ को गोद में लिया हुआ है और रणवीर दोनों को गले लगाते हुए मुस्कुरा रहे हैं. आख़िरी स्लाइड में दीपिका अपनी बेटी के साथ दीया जलाते हुए पूजा करती दिख रही हैं, जो फैन्स के दिलों को छू गई. 

दीपिका ने क्या लिखा? 

पोस्ट के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, “दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.” तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई. एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने लिखा, “So cute”, तो वहीं राजकुमार राव ने कमेंट किया, “God bless you guys.” अनन्या पांडे और रिया कपूर ने भी पोस्ट पर दिल वाले इमोजी के साथ रिएक्ट किया. 

ये भी पढ़ें- रेखा को देखकर इस एक्ट्रेस की पार्टी छोड़कर चले गए थे अमिताभ, बिग बी के दोस्त ने खुद सुनाया था ये किस्सा

dua padukone birthday Dua padukone Singh Dua padukone Singh photo Ranveer Singh actress deepika padukone Deepika Padukone Bollywood News
Advertisment