/newsnation/media/media_files/2025/12/29/varun-dhawan-2025-12-29-14-42-11.jpg)
Varun Dhawan Photograph: (Varun Dhawan (INSTAGRAM))
Varun Dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही फिल्म बॉर्डर 2 (Border) में नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसके बाद से फैंस अब इसके ट्रेलर और फिल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बीच अब वरण धवन के घर पर मातम छा गया है. एक्टर के चहीते और प्यारे डॉग एंजेल का निधन (Varun Dhawan Dog Death) हो गया है, जिस वजह से वो पूरी तरह से टूट गए हैं. वरण ने खुद इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी और एक इमोशमल नोट भी लिखा.
पेट डॉग के लिए लिखा इमोशनल नोट
वरुण धवन के फैंस ये तो जानते ही होंगे की एक्टर अपने डॉग से कितना प्यार करते हैं. वरुण कई बार इंटरव्यू में अपने डॉग का जिक्र कर चुके हैं. उनके पास दो डॉग एंजेल और जोई हैं, जिनमें से अब एंजेल उन्हें छोड़कर जा चुकी है. वरण ने एंजेल के साथ अपनी एक वीडियो शेयर की है. इस दौरान उन्होंने एक इमोशनल नोट में लिखा- 'RIP एंजेल, आज स्वर्ग को एक और फरिश्ता मिल गया है. एक शानदार पपी और जोई की बेहतरीन बहन बनने के लिए तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया. हम तुम्हें बहुत याद करेंगे एंजेल. अच्छा फिर मिलेंगे.' एक्टर के पोस्ट उनकी पत्नी नताशा भी नजर आ रही हैं.
सितारों ने जताया दुख
वरुण धवन की इस मुश्किल घड़ी में कई सितारों ने अपना दुख व्यक्त किया है. शिल्पा शेट्टी, अदिति राव हैदरी, मौनी रॉय, टाइगर श्रॉफ और मृणाल ठाकुर समेत कईयों ने एक्टर के पोस्ट पर रिएक्ट किया है. वरुण धवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्टर की फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2)23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वो सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास लाइन में भेड़िया 2, है जवानी तो इश्क होना है, सीमा 2 और नो एंट्री सीक्वल जैसी फिल्में हैं.
ये भी पढ़ें- सालों पहले छोड़ी एक्टिंग, फिर कहां से करोड़ों की कमाई करती हैं ट्विंकल खन्ना, जानें नेटवर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us