सालों पहले छोड़ी एक्टिंग, फिर कहां से करोड़ों की कमाई करती हैं ट्विंकल खन्ना, जानें नेटवर्थ

Twinkle Khanna Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सालों पहले एक्टिंग छोड़ दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन हैं. चलिए जानते हैं, इनके इनकम सोर्स के बारे में-

Twinkle Khanna Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सालों पहले एक्टिंग छोड़ दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन हैं. चलिए जानते हैं, इनके इनकम सोर्स के बारे में-

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Twinkle Khanna

Twinkle Khanna Photograph: (Twinkle Khanna (Instagram))

Twinkle Khanna Net Worth: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस  ऐसी हैं, जिन्होंने सालों फिल्मों में काम किया और फिर एक दिन इंडस्ट्री छोड़ दी. इन्हीं में से एक्ट्रेस हैं  राजेश खन्ना- डिंपल कपाड़िया की बेटी  और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना, जिनके एक्टिंग करियर से लोगों को काफी उम्मीदें थी. लेकिन एक्ट्रेस का करियर कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने   फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन इसके बावजूद भी ट्विंकल करोड़ों की मालकिन हैं. 29 दिसंबर को ट्विंकल अपना 52वां जन्मदिन (Twinkle Khanna Birthday) मना रही हैं. ऐसे में जानते हैं, एक्ट्रेस कहां से कमाई करती हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी है.

Advertisment

ट्विंकल खन्ना का करियर

ट्विंकल खन्ना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1995 में बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था. इस फिल्म के लिए ट्विंकल को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद उन्हें 'जान', 'जब प्यार किसी से होता है', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', 'बादशाह', 'मेला', ' जोरू का गुलाम', 'जुल्मी', और 'दिल तेरा दीवाना ' जैसी फिल्मों में देखा गया था. लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं. यहीं वजह से कि शादी के बाद ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़ दी.

कहां से करती हैं मोटी कमाई?

एक्टिंग के बाद ट्विंकल ने बतौर प्रोड्यूसर 'तीस मार खां', 'थैंक्यू', 'पटियाला हाउस', 'खिलाड़ी 686' और 'पैडमैन' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में अपनी पहली किताब 'Mrs Funnybones' लॉन्च की. इसके बाद उन्होंने कई किताबें पब्लिश की. कुछ समय पहले एक्ट्रेस को काजोल संग टॉक शो को होस्ट करते हुए देखा गया था. ट्विंकल खन्ना इस समय अपनी किताबों, इंटीरियर डिजाइनिंग स्टोर, प्रोडक्शन हाउस, फैशन ब्रांड और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती हैं. कोईमोई के मुताबिक, एक्ट्रेस 350 करोड़ रुपए की मालकिन ((Twinkle Khanna Net worth) हैं.

ये भी पढ़ें- लड़कियां खून से लिखती थी खत, फोटो से करती थी शादी, ऐसी थी बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के लिए दिवानगी

Twinkle Khanna Twinkle Khanna Birthday Twinkle Khanna Net Worth
Advertisment