/newsnation/media/media_files/2025/09/15/varun-dhawan-janhvi-kapoor-film-sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari-trailer-released-2025-09-15-14-35-33.jpg)
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. ऐसे में अब फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. तो चलिए हम आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
कैसा है सनी संस्कारी फिल्म का ट्रेलर?
वहीं 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म की बात करें, तो इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत में वरुण धवन की एंट्री ने ही फैंस की आंखें खुली की खुली कर दीं. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे प्रभास के बाहुबली अवतार में वरुण धवन एंट्री मारते हैं.
इसके बाद कटप्पा के जैसा दिखने वाला एक किरदार भी नजर आता है. इसके अलावा, फिल्म के ट्रेलर के ओपनिंग सीन्स पर फैंस के रिएक्शन्स आ रहे हैं. ट्रेलर में आगे एक उलझी हुई प्रेम कहानी नजर आ रही है. करीब 3 मिनट लंबे ट्रेलर में वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सुरेश शराफ और सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं.
फैंस को पसंद आई जाह्नवी संग वरुण की जोड़ी
वहीं फिल्म में आपको जबरदस्त ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलने वाली है. साथ ही फिल्म में जाह्नवी संग वरुण की जोड़ी भी जंच रही है. ऐसे में अब ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म में फैंस को वरुण की हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बदरीनाथ की दुल्हनिया वाली वाइब मिल रही है.
ये भी पढ़ें: नियम तोड़ने पर बिग बॉस ने लिया बड़ा एक्शन, हाथापाई के बाद अभिषेक और शहबाज को मिली ये सजा?