Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari First look: बॉलीवुड के चहेते एक्टर वरुण धवन एक बार फिर अपने फैंस के दिलों को छूने के लिए तैयार हैं. जी हां, इस बार वो एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा में नजर आएंगे, जिसका नाम है 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'. ऐसे में फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन्स की ओर से रिलीज किया गया है, और रिलीज के साथ ही ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. तो चलिए हम आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.
वरुण धवन का नया लुक
पोस्टर में वरुण धवन एक बिलकुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं. उनकी आंखों में छुपा गहरा इमोशन दर्शकों को सीधे फिल्म की भावनात्मक दुनिया से जोड़ देता है. इस पोस्टर के साथ वरुण ने एक शायरी भी साझा की है. जिसमें लिखा है, 'ये आंसू हैं मेरे, समंदर का जल नहीं... बारिश का क्या भरोसा, आज है… कल नहीं'.
इस शायरी ने साफ कर दिया है कि ये फिल्म सिर्फ हल्की-फुल्की कॉमेडी नहीं, बल्कि प्यार, जुदाई और परिवार के रिश्तों की गहराई को छूने वाली एक सशक्त कहानी होगी.
वरुण-जाह्नवी की जोड़ी एक बार फिर साथ
इस फिल्म में वरुण के साथ एक बार फिर जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. दोनों ने 2023 में फिल्म बवाल में साथ काम किया था और उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया था. जाहिर है, अब एक और इमोशनल लव स्टोरी में इन दोनों को देखना दर्शकों के लिए एक और रोमांचक अनुभव होगा. इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल, और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार भी हैं. वहीं आपको बता दें कि फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: साइना नेहवाल के बाद अब ये एक्ट्रेस हुई पति से अलग, 22 साल की शादी में आई दरार