Pallavi Rao Announce Separation: टीवी इंडस्ट्री से एक और दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है. जी हां, हाल ही में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप के अलग होने की खबर से फैंस उबरे भी नहीं थे कि अब 'पांड्या स्टोर' फेम एक्ट्रेस पल्लवी राव ने अपने पति सूरज राव से अलग होने की जानकारी दी है. दोनों की शादी को 22 साल हो चुके हैं, लेकिन अब इस रिश्ते का अंत हो गया है.
पल्लवी राव ने दी अलग होने की जानकारी
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पल्लवी राव ने इस बात की पुष्टि की कि वो और उनके पति सूरज अब साथ नहीं रह रहे हैं. उन्होंने कहा, 'सूरज और मेरे दो बच्चे हैं. पिछले कुछ समय से हमारे बीच तालमेल की कमी महसूस हो रही थी, इसलिए हमने अलग होने का फैसला लिया. हम पिछले दो हफ्तों से अलग रह रहे हैं.'
क्या है अलगाव की वजह?
अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए पल्लवी ने कहा, 'ये फैसला मेरे लिए आसान नहीं था, खासकर जब हमारी 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा है. लेकिन कई बार शांतिपूर्वक और आपसी समझ से अलग हो जाना ही बेहतर होता है. मैं सूरज की हमेशा इज्जत करती रहूंगी और उनके अच्छे भविष्य की कामना करती हूं. बीते कुछ सालों से हमारे बीच कम्पैटिबिलिटी की दिक्कतें थीं, और आखिरकार हमने ये कदम उठाया.'
पल्लवी राव का वर्कफ्रंट
पल्लवी राव छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई चर्चित टीवी शोज में काम किया है. पांड्या स्टोर में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया. इसके अलावा वो दीया और बाती हम, कुल्फी कुमार बाजेवाला, पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद, शुभारंभ, मेरी आशिकी तुम से ही, कयामत से कयामत तक और मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन संग बोल्ड फिल्म में किया काम, न्यूड फोटोशूट से खूब बटोरी सुर्खियां, जानें अब कहां है ये एक्ट्रेस?