/newsnation/media/media_files/2025/07/14/this-actress-worked-bold-film-with-amitabh-bachchan-her-nude-photoshoot-viral-on-social-media-2025-07-14-15-16-39.jpg)
Birthday Special
Birthday Special: इंडस्ट्री में हर साल कई नए चेहरे आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही सितारे होते हैं जो लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ पाते हैं. 90 के दशक की चर्चित सुपरमॉडल मधु सप्रे उन्हीं में से एक थीं. अपनी बोल्डनेस, आत्मविश्वास और खूबसूरती के लिए मशहूर मधु सप्रे ने मॉडलिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई, लेकिन फिल्मों में कदम रखने के बाद वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. तो चलिए आज हम आपको मधु सप्रे के बर्थडे पर उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.
भारत की पहली सुपरमॉडल
14 जुलाई 1971 को नागपुर में जन्मीं मधु सप्रे ने बेहद कम उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 1992 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता और उसी साल मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सेकंड रनर-अप बनीं. ये एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि वो पहली भारतीय मॉडल थीं, जिन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
मिस यूनिवर्स में जवाब देकर हुईं थीं ट्रोल
मिस यूनिवर्स पेजेंट के फाइनल राउंड में जब उनसे पूछा गया कि अगर वो देश की नेता बनें, तो सबसे पहले क्या करेंगी? तो मधु ने जवाब दिया, 'मैं देश में एक बड़ा स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाना चाहूंगी.' इस जवाब के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था. हालांकि मधु, जो खुद भी एक एथलीट रह चुकी हैं, उन्होंने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उनका जवाब दिल से निकला था, क्योंकि वह जानती थीं कि एक खिलाड़ी को किन संघर्षों से गुजरना पड़ता है.
बोल्ड फोटोशूट बना कंट्रोवर्सी का कारण
मॉडलिंग में सफलता के बाद मधु सप्रे 1995 में एक बार फिर चर्चा में आईं, जब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन के साथ एक बोल्ड न्यूड फोटोशूट कराया. ये शूट उस वक्त इतना ज्यादा कंट्रोवर्शियल हो गया था कि दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी. इस फोटोशूट ने देशभर में सनसनी फैला दी थी और मधु एक बार फिर मीडिया की सुर्खियों में आ गई थीं.
सिर्फ एक फिल्म में किया काम
वहीं 2003 में मधु सप्रे ने बूम फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और पद्मा लक्ष्मी भी थीं. बोल्ड कंटेंट के कारण ये फिल्म चर्चा में रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद मधु ने फिल्मों से दूरी बना ली और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.
अब कहां हैं मधु सप्रे?
बता दें कि मधु सप्रे अब फिल्म और मॉडलिंग इंडस्ट्री से दूर, अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हैं. उन्होंने 2001 में इटैलियन बिजनेसमैन जियान मारिया एमेंडेटरी से शादी की और अब इटली में ही रह रही हैं. उनकी एक बेटी है, जिसका नाम इंदिरा है. हालांकि, फिल्मों से दूरी बना लेने के बावजूद, मधु अब भी फैशन वर्ल्ड से पूरी तरह दूर नहीं हुई हैं. हाल ही में उन्होंने मसाबा गुप्ता के ज्वेलरी ब्रांड के लिए एक कैंपेन में हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें: SM Raju की मौत का सामने आया वीडियो, स्टंट के दौरान चकनाचूर हो गई थी कार