New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/14/sm-raju-heartbreaking-death-video-viral-his-car-was-shattered-during-stunt-2025-07-14-14-15-22.jpg)
SM Raju Last Video Viral
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SM Raju Last Video Viral: SM राजू की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस समय शोक की लहर है. इसी बीच SM राजू की मौत का एक वीडियो सामने आया है.
SM Raju Last Video Viral
SM Raju Last Video Viral: हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई. बता दें, तमिल फिल्म Vettuvam की शूटिंग के दौरान एक जाने-माने स्टंटमैन एसएम राजू की जान चली गई. वो फिल्म के लिए एक स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, जब ये दर्दनाक हादसा हुआ. राजू की मौत की पुष्टि एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया के जरिए की है. इसी बीच SM राजू की मौत का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी दुर्घटना कैद है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शूटिंग एक बड़े खुले मैदान में हो रही थी, जहां कई गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया. स्टंट के दौरान जिस गाड़ी में राजू सवार थे, वो तेजी से दौड़ते हुए हवा में उछल जाती है और पलट कर जमीन पर गिरती है. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसके शीशे टूट गए. हादसे के तुरंत बाद सेट पर मौजूद लोग भागकर गाड़ी के पास पहुंचे और राजू को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
Stunt driver ‘Mohan Raj’ passed away during a risky stunt with a car for the movie #Vettuvam starring Arya and directed by Pa.Ranjith. 😑 pic.twitter.com/63y3OEtE0x
— Cinema Madness 24*7 (@CinemaMadness24) July 14, 2025
राजू की मौत पर एक्टर विशाल ने गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'स्टंटमैन राजू की इस सुबह जैमी और रंजीत की फिल्म की शूटिंग के दौरान मौत हो गई. यह बेहद दुखद है. मैं राजू को कई सालों से जानता हूं. उन्होंने मेरी फिल्मों में भी कई रिस्की स्टंट किए हैं. वो बहुत ही बहादुर और समर्पित इंसान थे. उनकी आत्मा को शांति मिले.'
फिल्म Vettuvam में एक्टर आर्य मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, और इसे निर्देशक पीए रंजीत बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग तमिलनाडु में चल रही थी. राजू की असमय मौत ने न सिर्फ फिल्म यूनिट बल्कि पूरी तमिल फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. इंडस्ट्री के कई सितारों और तकनीकी कलाकारों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: 'वो तुम्हारे साथ सोना चाहता है', इस डायरेक्टर ने एली अवराम के साथ की थी गंदी हरकत