वरुण धवन की बेटी 'लारा' ने ऐसे बनाया अपना पहला क्रिसमस, एक्टर ने फोटो शेयर कर दिखाई झलक

Varun Dhawan Christmas Celebration: एक्टर वरुण धवन ने क्रिसमस के मौके पर पहली बार अपनी बेटी लारा की झलक दिखाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर परिवार संग फोटो शेयर की.

Varun Dhawan Christmas Celebration: एक्टर वरुण धवन ने क्रिसमस के मौके पर पहली बार अपनी बेटी लारा की झलक दिखाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर परिवार संग फोटो शेयर की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
varun dhawan (1)

Varun Dhawan Christmas Celebration

Varun Dhawan Christmas Celebration: एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में है. एक्टर की फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज की गई. वहीं एक्टर ने अपने घर पर बड़ी धूम-धाम से  क्रिसमस सेलिब्रेट किया. एक्टर ने  क्रिसमस ट्री सजाया, इतना ही नहीं इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. एक्टर ने पहली बार अपनी बेटी लारा की झलक दिखाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर परिवार संग फोटो शेयर की. 

Advertisment

बेटी और पत्नी संग दिए पोज

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस की फोटो शेयर की है, जिसमें वो पत्नी नताशा दलाल, बेटी लारा और अपने डॉग जोई के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. इनके पीछे एक बड़ा क्रिसमस ट्री भी रखा गया है. इस दौरान एक्टर व्हाइट और रेड टी-शर्ट पहने नजर आए. बेबी लारा ने  रेड और ब्लैक चेक कलर की ड्रेस और पैरों में स्टॉकिंग्स पहनी है. इसी के साथ लारा ने क्रिसमस थीम का हेयरबैंड पहना है.  वहीं, नताशा दलाल व्हाइट कलर के लुक में दिखीं. हालांकि एक्टर ने लारा का चेहरा नहीं दिखाया.

बेटी से पहले किससे मिलते हैं एक्टर

बता दें, वरुण धवन हाल ही में  रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया था कि उनके बेटी लारा (Lara Dhawan) के आने के बाद से उनका डॉग जोई बदल गया है, वो लारा से जलता है. ऐसे में एक्टर जह भी घर जाते हैं तो सबसे पहले उससे मिलते हैं. पहले उसे किस करते हैं फिर बेटी लारा को किस करते हैं. 

ये भी पढ़ें-  Anupamaa Spoiler: अनुपमा के सामने खड़ी होंगी ये तीन बड़ी मुसीबत, बेटियों के प्यार के लिए इस शख्स पर रखेगी नजर

Entertainment News Bollywood News in Hindi Bollywood News Varun Dhawan Varun Dhawan Daughter Entertainment news Hindi Christmas Varun Dhawan baby bollywood stars christmas celebration Bollywood Christmas Celebrities christmas 2024 मनोरंजन न्यूज़ Merry Christmas 2024
      
Advertisment