/newsnation/media/media_files/2024/12/26/lwVsX2gRlrZ7C24wcHHG.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में नई राही बन अद्रिजा रॉय ने एंट्री ली है और अब उसका प्रेम संग रोमांस देखने को मिल रहा है. शो में अब तक देखने को मिला कि माही को गलफहमी हो गई है की प्रेम उससे प्यार करता है. वहीं राही-प्रेम से दूर जा रही है और वो चाहकर भी उसे नहीं भूल पा रही है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा को प्रेम पर शक हो गया है और वो अपने दोनों बेटियों के लिए बड़ा कदम उठाने वाली है. चलिए जानते हैं अब अपकमिंग एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा.
पिकनिक पर जाएगा शाह हाउस
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह हाउस के सभी परिवार वाले क्रिसमस ट्री सजाते हैं और बा सभी को पार्टी करने की इजाजत देती है. सभी घर के लोग रेड कपड़े पहनते हैं और खूब मस्ती करते हैं. इस दौरान प्रेम राही के करीब जाकर उसके ऊपर प्यार बरसाने की कोशिश करता है.. लेकिन राही उससे दूर जाती है. वहीं अब नए प्रोमो वीडियो जो सामने आया है उसमें सभी घर वाले पिकनिक बनाने जाएंगे. इस दौरान बस से उतरते हुए माही गिरने लगती है और प्रेम उसे बचाता है, ये देख राही को बुरा लगता है. वहीं प्रेम गायत्री निवास को देख चौक जाता है और अनुपमा उसे देख लेती है.
अनुपमा के सामने आई ये तीन चुनौती
कहानी में अब आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा के सामने तीन चुनौती आने वाली है. वो भगवान से कहती हैं कि उसे प्रेम और माही का रिश्ता तय करना है, वहीं राही के मन में क्या चल रहा है, उसे क्या चीज परेशान कर रही हैं, इसका पता लगाना है. तीसरे ये कि प्रेम कौन हैं और वो क्या छिपा रहा है. बता दें, जल्द ही इस बात का खुलासा होने वाला है कि प्रेम का असली नाम कुछ और है वहीं वो किसी अमीर घर से ताल्लुक रखता है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: स्त्री 2 से लेकर पुष्पा 2 तक, इस साल इन फिल्मों के सीक्वल का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका