वरुण धवन एक फिल्म के लिए वसूलते हैं मोटी रकम, जानें कितनी है भेड़िया एक्टर की नेटवर्थ

Varun Dhawan Birthday Special: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर वरुण धवन अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो आइए इस मौके पर आपको बताते हैं कितनी हैं उनकी नेटवर्थ?

Varun Dhawan Birthday Special: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर वरुण धवन अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो आइए इस मौके पर आपको बताते हैं कितनी हैं उनकी नेटवर्थ?

author-image
Uma Sharma
New Update
Varun Dhawan birthday special actor charges huge amount for a film know his total net worth ,..

Happy Birthday Varun Dhawan

Varun Dhawan Birthday Special: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर वरुण धवन अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं आज वरुण अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दिन को एक्टर के फैंस भी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. वहीं बता दें, वरुण धवन ने 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और तब से ही एक्टर लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छूते आ रहे हैं. जी हां, उनकी एक्टिंग और एनर्जी ने उन्हें इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया है. तो चलिए ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वरुण धवन आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

Advertisment

कितनी है वरुण धवन की नेटवर्थ? 

जैसा कि हम सभी जानते हैं वरुण धवन की मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें न सिर्फ उन्हें शोहरत दी, बल्कि अपार संपत्ति भी दी. जी हां, आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के हैंडसम हंग वरुण धवन की कुल नेटवर्थ 381 करोड़ रुपये के आस-पास आंकी गई है. वरुण धवन एक फिल्म करने के लिए मोती रकम वसूलते हैं.

इसके साथ ही एक्टर को लग्जरी कारों का भी शौक है. उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज 350डी, मर्सिडीज बेंज ई220डी, ऑडी क्यू7, शामिल हैं. इसके साथ ही वरुण और उनकी पत्नी नताशा मुंबई के जुहू में 44.52 करोड़ रुपये के 4 बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं.

इन फिल्मों में आएंगे नजर

वहीं बता दें, वरुण धवन की आने वाली फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वरुण जल्द ही सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई देने वाले हैं. बता दें, ये एक रोमांटिक फिल्म है, जो धर्मा प्रोडक्शन ले बैनर तले बन रही है. सीके आलावा उनके पास 'नो एंट्री 2', 'भेड़िया 2' और 'है जवानी तो इश्क होना है' भी है. 

ये भी पढ़ें: 'इन नपुंसकों को जबसे हथियार मिले हैं', पहलगाम में आतंकी हमले पर इस एक्ट्रेस के बयान ने खींचा लोगों का ध्यान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Varun Dhawan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Varun Dhawan Birthday actor varun dhawan Bollywood Star Varun Dhawan Happy Birthday Varun Dhawan Varun Dhawan Net Worth
      
Advertisment