'इन नपुंसकों को जबसे हथियार मिले हैं', पहलगाम में आतंकी हमले पर इस एक्ट्रेस के बयान ने खींचा लोगों का ध्यान

Actress calls napunsak to terrorist: 'जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं, ये मासूम और निहत्थे लोगों पर गोलियां चला रहे हैं.' जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चर्चा में आया इस एक्ट्रेस का ये बयान.

Actress calls napunsak to terrorist: 'जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं, ये मासूम और निहत्थे लोगों पर गोलियां चला रहे हैं.' जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चर्चा में आया इस एक्ट्रेस का ये बयान.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-23T163426.198

एक्ट्रेस ने आतंकवादियों को कहा नपुंसक

Actress calls napunsak to terrorist: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उससे उसका धर्म पूछकर गोलियां दागी हैं, उससे पूरा देश गम और गुस्से में है.इस दिल दहला देने वाली घटना की हर तरफ निंदा हो रही है. बॉलीवुड से भी कई सितारों ने इस पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है.

Advertisment

इन सेलेब्स ने पहलगाम हमले पर किया रिएक्ट

शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त, अनुपम खेर, अक्षय कुमार,सोनू सूद जैसे कई सेलेब्स इस हैवानियत पर अपना बयान दे चुके हैं. इसी बीच अब हाल ही में एक और एक्ट्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने पोस्ट में आतंकियों को नपुंसक कहते हुए  ऐसा बयान दिया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. 

MixCollage-23-Apr-2025-04-29-PM-7936

एक्ट्रेस ने आतंकवादियों को कहा नपुंसक

दरअसल, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बाॅलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत हैं, जिन्होंने इस आतंकी हमले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर किए. पहली पोस्ट में उन्होंने इस घटना का वीडियो शेयर किया है और लिखा है, 'आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी.' वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने पीड़ितों के साथ एक रोते-बिलखते बच्चे का वीडियो शेयर किया है और लिखा- ‘इन लोगों ने आम नागरिक पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिनके पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं था.

इतिहास में हर लड़ाई जंग के मैदान में लड़ी गई. लेकिन इन नपुंसकों के हाथ में जबसे हथियार मिले हैं, ये मासूम और निहत्थे लोगों पर गोलियां चला रहे हैं. इन डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए, जो केवल जंग के मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं.' एक्ट्रेस का ये बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है. लोग उनके पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'कब तक अपने ही देश में डरकर जिएंगे', पहलगाम हमले पर गुस्से में बॉलीवुड स्टार्स, किया ऐसा रिएक्ट

Entertainment News in Hindi Kangana Ranaut Bollywood News in Hindi latest entertainment news Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack Terrorist Attack in Pahalgam
      
Advertisment