Varanasi Film: एसएस राजामौली की ‘वाराणसी’ ने फैंस के बीच मचाई हलचल, यहां जानें रिलीज डेट और फिल्म से जुड़ी हर डिटेल

SS Rajamouli Varanasi Movie Release Date and Detail: जब ‘वाराणसी’ फिल्म का नाम अनाउंस हुआ है, तब से ही फैंस इसके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. तो चलिए हम इसकी रिलीज डेट से लेकर इसकी कहानी और इसका बजट सब कुछ बताते हैं.

SS Rajamouli Varanasi Movie Release Date and Detail: जब ‘वाराणसी’ फिल्म का नाम अनाउंस हुआ है, तब से ही फैंस इसके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. तो चलिए हम इसकी रिलीज डेट से लेकर इसकी कहानी और इसका बजट सब कुछ बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Varanasi Movie Release Date

photo credit: Mahesh Babu (x)

SS Rajamouli Varanasi Movie Release Date and Detail: फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने शनिवार, 15 नवंबर को हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में अपनी मच अवेटेड फिल्म के टॉपिक का आधिकारिक ऐलान कर दिया. जी हां, उनकी अगली फिल्म का नाम ‘वाराणसी’ होगा. इस मौके पर फिल्म के मुख्य कलाकार महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मौजूद थे. वहीं जब इस फिल्म का नाम अनाउंस हुआ है, तब से ही फैंस इसके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में रिलीज डेट से लेकर इसकी कहानी और इसका बजट सब कुछ बताते हैं. 

Advertisment

मुख्य कलाकारों की भूमिकाएं

आपको बता दें कि महेश बाबू पहली बार राजामौली के साथ काम कर रहे हैं और एक्टर फिल्म में नायक रुद्र की भूमिका निभाएंगे. वहीं प्रियंका चोपड़ा, 2021 में आई ‘द स्काई इज पिंक’ के बाद पहली बार भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं, वो फिल्म में मंदाकिनी के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा, पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में खलनायक कुंभा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे उन्होंने अपने करियर की सबसे भावनात्मक और शारीरिक रूप से कठिन भूमिका बताया.

रिलीज डेट और टीजर

बता दें कि फिल्म जनवरी 2027 में संक्रांति के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले फिल्म को SSMB29 कहा जा रहा था, लेकिन अब इसका आधिकारिक टाइटल ‘वाराणसी’ घोषित किया गया है. टीजर में महेश बाबू को एक बैल पर खून से लथपथ अवस्था में दिखाया गया है, जिसके बाद फिल्म का टाइटल सामने आता है.

30 मिनट का भव्य एक्शन सीक्वेंस

वहीं इस हफ्ते प्रियंका चोपड़ा का पहला पोस्टर जारी हुआ, जिसमें वो पीली साड़ी में हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रही हैं. फिल्म के लेखक और राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने बताया कि फिल्म में 30 मिनट लंबा एक विशाल एक्शन सीक्वेंस शामिल है.वहीं फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एम. कीरावनी ने तैयार किया है.

महेश बाबू भगवान राम के रूप में

राजामौली ने खुलासा किया कि फिल्म में महेश बाबू भगवान राम की भूमिका निभाते दिखेंगे. उन्होंने बताया, 'रामायण और महाभारत हमेशा से मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण रहे हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इतनी जल्दी रामायण के एक अहम प्रसंग को फिल्माने का मौका मिलेगा. जब महेश पहली बार भगवान राम के गेटअप में सामने आए, तो मेरी रूह कांप उठी. उस तस्वीर को मैंने वॉलपेपर भी बना लिया था… फिर हटा दिया.'

शूटिंग लोकेशन और फिल्म का विशाल बजट

फिल्म की शूटिंग अब तक केन्या, हैदराबाद और ओडिशा में पूरी की जा चुकी है. राजामौली के अनुसार, 'हमने एक बड़े सीक्वेंस पर 60 दिनों तक काम किया. हर दिन चुनौतीपूर्ण था. हर एपिसोड अपने आप में एक फिल्म जैसा महसूस होता था.' वहीं केन्याई पोर्टल द स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट लगभग 135 मिलियन डॉलर (लगभग 1188 करोड़ रुपये) है.

ये भी पढ़ें: 'द फैमिली मैन 3' से 'द बंगाल फाइल्स तक', इस हफ्ते OTT पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

Mahesh Babu varanasi Priyanka Chopra SS Rajamouli
Advertisment