/newsnation/media/media_files/2025/11/17/ott-release-this-week-the-family-man-3-dining-with-the-kapoors-homebound-the-bengal-files-ziddi-ish-2025-11-17-16-49-03.jpg)
Ott Release This Week: (Netflix / PrimeVideo/ Zee5)
Ott Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचने वाला है], क्योंकि एक से बढ़ कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही है. ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता बड़ा ही मजेदार होना वाला है. 17 से 23 नवंबर के बीच अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज की लाइन-उप ने दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता बढ़ा दी है.
डाइनिंग विथ द कपूर्स (Dining With the Kapoors)
'डाइनिंग विथ द कपूर्स' अनस्क्रिप्टेड डॉक्यूमेंट्री में दर्शकों को कपूर खानदान की चार पीढ़ियों को एक साथ देखने का मौका मिलेगा. फैमिली लिगेसी, पर्दे के पीछे की कहानियों और कई अनसुने किस्से इस डॉक्यूमेंट्री को और भी खास बनाते हैं. ये डॉक्यूमेंट्री आप 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
होमबाउंड (Homebound)
ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर इस फिल्म में दो दोस्तों की संघर्षभरी यात्रा दिखाई गई है, जो पुलिस अफसर बनने के सपने देखते हैं. वहीं, कहानी की बात करे तो इसमें दोस्ती, महत्वाकांक्षा और जिंदगी की चुनौतियों का खूबसूरत तालमेल है. आप इस फिल्म को 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच कर सकते हैं.
द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)
विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स ट्रायलॉजी’ की तीसरी कड़ी ये फिल्म बंगाल की राजनीति, इतिहास और पार्टीशन से जुड़े कई गंभीर पहलुओं पर रोशनी डालती है. 'द बंगाल फाइल्स' को आप 21 नवंबर को जी 5 पर रिलीज होगी.
द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man 3)
मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि श्रीकांत तिवारी एक बार फिर धमाके के साथ वापसी करने वाले हैं. इस सीजन में फैमिली लाइफ और मिशन के बीच उनकी जद्दोजहद और भी रोमांचक रूप में दिखाई जाएगी. आपको जिस सीरीज का बेसब्री से इंतजार था वो 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.
जिद्दी इश्क (ziddi Ishq)
अदिति पोहनकर की इस रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म में एक टीनएज लड़की की खतरनाक लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसे अपनने स्कूल प्रोफेसर से एकतरफा प्यार हो जाता है. ये रोमांटिक और एक्शन फिल्म 21 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फैमिली वीक की हुई शुरुआत, कुनिका ने बेटे को देख कहा- 'अशनूर को बनाएंगी बहू'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us