Bigg Boss 19 में फैमिली वीक की हुई शुरुआत, कुनिका ने बेटे को देख कहा- 'अशनूर को बनाएंगी बहू'

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में अपकमिंग एपिसोड बड़ा ही मजेदार होने वाला है. जी हां, शो में फैमिली वीक की शुरुआत होने वाली है. जिसके बाद घर का माहौल पूरी तरह इमोशनल हो जाएगा.

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 में अपकमिंग एपिसोड बड़ा ही मजेदार होने वाला है. जी हां, शो में फैमिली वीक की शुरुआत होने वाली है. जिसके बाद घर का माहौल पूरी तरह इमोशनल हो जाएगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg boss 19 updates family weak Kunickaa sadanand son ayaan enters first in bigg boss

Kunickaa Sadanand Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 का ताजा एपिसोड ड्रामा, इमोशंस और एंटरटेनमेंट तीनों का परफेक्ट मिक्स बनकर सामने आया है, और इसकी बड़ी वजह है रोहित शेट्टी. जी हां, वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी ने सलमान खान की जगह लेते हुए शो में अपना ट्रेडमार्क स्वैग और सख्त अंदाज दोनों लेकर एंट्री मारी. जहां जरुरी लगा, वहां घरवालों को फटकार लगाई, और जहां मौका मिला, टास्क से माहौल हल्का कर दिया. खास बात ये रही कि रोहित ने कॉमेडियन प्रणित मोरे को खुली छूट दी कि वो लाइव ऑन-स्टेज रोजट्स कर सकें. इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. जहां घर का माहौल पूरी तरह इमोशनल नजर आ रहा है.

Advertisment

बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज

नए प्रोमो में घर में अमाल और तान्या के बीच बहस होती दिखाई दे रही है. लेकिन इन सब के बीच अलसी मजा तब आता है जब फैमिली वीक का आगाज होता है. सबसे पहले घर में एंट्री होती है, कुनिका के बेटे की, जो आते ही अपनी मां को गले लगाकर पूरे माहौल को भावुक कर देते हैं. कुनिका के मजाकिया अंदाज में अशनूर को बहु बनाने वाले डायलॉग पर फरहाना चौंक जाती हैं और बाकी सदस्य भी हैरान हो जाते हैं. वहीं, कुनिका के बेटे ने घरवालों को बताया कि, 'सारे घरवाले स्टार बन चुके हैं. ऐसे में शहबाज और अयान के बीच मज़ेदार बातचीत से हसी का नया दौर शुरू होता है, जहां शहबाज कुनिका कि 'अंडरटेकर जैसी वाइब' पर चुटकी लेकर सभी का मनोरंजन करते हैं.

फैमिली वीक में मिलेगी घरवालों को राहत

बिग बॉस 19 में अपकमिंग एपिसोड बड़ा ही मजेदार होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते घर में बाहरवालों की एंट्री होगी. जी हां, कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते फैमिली से मिलने का मौका मिलेगा. इस फैमिली वीक में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. जिसकी शुरुआत कुनिका के बेटे की एंट्री से  होने वाली है. वहीं, फैंस भी इस अपकमिंग एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहें हैं.

यह भी पढ़ें: रुटीन चेकअप के लिए गईं थी Mahima Chaudhary, निकल गया ब्रेस्ट कैंसर, अब जागरूकता फैलाने की अहमियत पर दिया जोर

Amaal Mallik kunickaa sadanand Pranit More Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment