/newsnation/media/media_files/2025/11/17/bigg-boss-19-updates-family-weak-kunickaa-sadanand-son-ayaan-enters-first-in-bigg-boss-2025-11-17-15-04-32.jpg)
Kunickaa Sadanand Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 का ताजा एपिसोड ड्रामा, इमोशंस और एंटरटेनमेंट तीनों का परफेक्ट मिक्स बनकर सामने आया है, और इसकी बड़ी वजह है रोहित शेट्टी. जी हां, वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी ने सलमान खान की जगह लेते हुए शो में अपना ट्रेडमार्क स्वैग और सख्त अंदाज दोनों लेकर एंट्री मारी. जहां जरुरी लगा, वहां घरवालों को फटकार लगाई, और जहां मौका मिला, टास्क से माहौल हल्का कर दिया. खास बात ये रही कि रोहित ने कॉमेडियन प्रणित मोरे को खुली छूट दी कि वो लाइव ऑन-स्टेज रोजट्स कर सकें. इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है. जहां घर का माहौल पूरी तरह इमोशनल नजर आ रहा है.
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज
नए प्रोमो में घर में अमाल और तान्या के बीच बहस होती दिखाई दे रही है. लेकिन इन सब के बीच अलसी मजा तब आता है जब फैमिली वीक का आगाज होता है. सबसे पहले घर में एंट्री होती है, कुनिका के बेटे की, जो आते ही अपनी मां को गले लगाकर पूरे माहौल को भावुक कर देते हैं. कुनिका के मजाकिया अंदाज में अशनूर को बहु बनाने वाले डायलॉग पर फरहाना चौंक जाती हैं और बाकी सदस्य भी हैरान हो जाते हैं. वहीं, कुनिका के बेटे ने घरवालों को बताया कि, 'सारे घरवाले स्टार बन चुके हैं. ऐसे में शहबाज और अयान के बीच मज़ेदार बातचीत से हसी का नया दौर शुरू होता है, जहां शहबाज कुनिका कि 'अंडरटेकर जैसी वाइब' पर चुटकी लेकर सभी का मनोरंजन करते हैं.
Tomorrow Episode Promo: It's Amaal Mallik VS. Tanya Mittalpic.twitter.com/OMlH48KSJv
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 16, 2025
फैमिली वीक में मिलेगी घरवालों को राहत
बिग बॉस 19 में अपकमिंग एपिसोड बड़ा ही मजेदार होने वाला है क्योंकि इस हफ्ते घर में बाहरवालों की एंट्री होगी. जी हां, कंटेस्टेंट्स को इस हफ्ते फैमिली से मिलने का मौका मिलेगा. इस फैमिली वीक में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. जिसकी शुरुआत कुनिका के बेटे की एंट्री से होने वाली है. वहीं, फैंस भी इस अपकमिंग एपिसोड के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहें हैं.
ayaan’s face was literally saying, “mom, shut up, i already found the girl i want”… also, how stunning does farhana look 😍❤️#BB19#BiggBoss19#FarrhanaBhatt
— 𝓐𝓵𝓲𝓷𝓪 (@alinak98__) November 16, 2025
pic.twitter.com/Uz3FXeSiXx
यह भी पढ़ें: रुटीन चेकअप के लिए गईं थी Mahima Chaudhary, निकल गया ब्रेस्ट कैंसर, अब जागरूकता फैलाने की अहमियत पर दिया जोर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us