रुटीन चेकअप के लिए गईं थी Mahima Chaudhary, निकल गया ब्रेस्ट कैंसर, अब जागरूकता फैलाने की अहमियत पर दिया जोर

Mahima Chaudhary on Breast Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने ब्रेस्ट कैंसर पर बात की है. एक्ट्रेस ने महिलाओं और पुरुषों दोनों को सलाह दी है कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूक होना चाहिए.

Mahima Chaudhary on Breast Cancer: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने ब्रेस्ट कैंसर पर बात की है. एक्ट्रेस ने महिलाओं और पुरुषों दोनों को सलाह दी है कि ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूक होना चाहिए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mahima Chaudhary on Breast Cancer actress spreading awareness about breast cancer says yearly check

Mahima Chaudhary Photograph: (Instagram)

Mahima Chaudhry On Breast Cancer: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी के फिर चर्चा में हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने हाल ही में हुए कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में हिस्सा लिया. जहां, ब्रेस्ट कैंसर के लिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए महिमा चौधरी ने बात की हैं. साथ ही औरतों से गुजारिश की है कि वो साल में जांच करवाती रहें, ताकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का जल्द पता लग सके और जल्द से जल्द उसका ट्रीटमेंट भी शुरू कर दिया जाए. वहीं, एक्ट्रेस ने ब्रैस्ट कैंसर को लेकर अपना अनुभव भी लोगों से शेयर किया है.

Advertisment

महिमा चौधरी ने सालाना जांच के लिए की गुजारिश 

महिमा चौधरी ने सालाना जांच करवाने पर जोड़ देते हुए महिलाओं को मीडिया एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'सभी महिलाओं के लिए सालाना जांच और स्क्रीनिंग करवाना बहुत जरूरी है. मेरा मानना ​​है कि घर के सभी परुषोंको इसके प्रति संवेदनशील होना चाहिए और साल में एक दिन महिलाओं की जांच के लिए समर्पित करना चाहिए. उन्हें पास के स्वास्थ्य शिविरों में जांच के लिए ले जाना चाहिए.' महिमा ने आगे कहा, 'कई स्वास्थ्य शिविरों में ये जांच मुफ्त में की जाती है, इसलिए साल में कम से कम एक बार घर की औरतों का जांच करवाना जरुरी है. एक्ट्रेस ने बात आगे रखते हुए कहा, 'ब्रैस्ट कैंसर किसी भी उम्र की महिलाओं को हो सकता है, यहां तक कि कम उम्र कि लड़कियों में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है.

महिमा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कही ये बात 

वहीं, एक्ट्रेस ने अनुभव शेयर करते हुए कहा, 'कोई लक्षण नहीं थे, मैंने ब्रेस्ट कैंसर की जांच नहीं करवाई, ,मैं बस सालाना जांच के लिए जाती थी. मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था किमुझे ब्रैस्ट कैंसर है. कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका आप खुद जल्दी पता नहीं लगा सकते. इसका पता केवल जांच के जरिएही लगाया जा सकता है. इसलिए अगर आप सालाना जांच करवाती रहेंगी, तो आप इसका जल्दी पता लगा पाएंगी और जल्दी इलाज करवा पाएगी.

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor ने खुलेआम की Nepotism पर बात, बोलीं- 'नेपोटिज्म आपको डेब्यू करा सकता है'

actress Mahima Chaudhary Mahima Chaudhry Breast Cancer
Advertisment