/newsnation/media/media_files/2025/11/17/kareena-kapoor-on-nepotism-2025-11-17-12-47-59.jpg)
Kareena Kapoor on Nepotism
Kareena Kapoor on Nepotism: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, एक्ट्रेस ने हाल ही में नेपोटिज़्म को लेकर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले कलाकारों को शुरुआती मौके जरूर मिल जाते हैं, लेकिन लंबा करियर सिर्फ मेहनत, टैलेंट और दर्शकों के प्यार से ही बनता है. तो चलिए सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
नेपोटिज़्म को लेकर करीना कपूर ने कही ये बात
आपको बता दें कि बरखा दत्त संग बातचीत में करीना ने कहा, 'नेपोटिज़्म आपको डेब्यू करा सकता है, लेकिन लंबा करियर नहीं दिला सकता. ऑडियंस की स्वीकृति आपकी किस्मत तय करती है, आपका सरनेम नहीं.' वहीं करीना से पहले कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान भी नेपोटिज़्म पर बात कर चुकी हैं. सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट में फराह ने कहा था, 'जो लोग छोटे शहरों से मुंबई आते हैं, मैं उनके गुस्से को समझ सकती हूं. उन्हें स्टार किड्स को लेकर नाराजगी रहती है, जो जायज है. उनकी तुलना में स्टार किड्स का संघर्ष कुछ भी नहीं है.'
'सिंघम अगेन' के बाद अब डॉक्यूमेंट्री में आएंगी नजर
करीना कपूर खान को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अवनि सिंघम का किरदार निभाया. फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी नजर आए थे. वहीं अब करीना जल्द ही नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ‘Dining with the Kapoors’ में दिखाई देंगी. यह डॉक्यूमेंट्री कपूर खानदान की फैमिली बॉन्डिंग और उनके खाने की परंपराओं को दिखाएगी. इसका टीजर रिलीज हो चुका है और 21 नवंबर को इसका स्पेशल प्रीमियर तय है.
ये भी पढ़ें: अजय देवगन के प्रैंक से जावेद जाफरी की हो गई थी हालत खराब, डर की वजह से लिखने लगे थे वसीयत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us