अजय देवगन के प्रैंक से जावेद जाफरी की हो गई थी हालत खराब, डर की वजह से लिखने लगे थे वसीयत

Ajay Devgn Prank Kissa: हाल ही में जावेद जाफरी ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसमें वो एक बार अजय देवगन के प्रैंक के शिकार हुए थे. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.

Ajay Devgn Prank Kissa: हाल ही में जावेद जाफरी ने एक ऐसा खुलासा किया है जिसमें वो एक बार अजय देवगन के प्रैंक के शिकार हुए थे. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ajay Devgn Prank Kissa

Ajay Devgn Prank Kissa

Ajay Devgn Prank Kissa: बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी अपने बेहतरीन डांस मूव्स और शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. वहीं हाल ही में वो अपनी नई फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह अजय देवगन, आर. माधवन और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म रिलीज हो चुकी है और इसी बीच जावेद ने एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाला खुलासा किया है. जी हां, उन्होंने बताया कि एक बार अजय देवगन ने उनके साथ ऐसा प्रैंक किया था, जिससे वो घबरा गए थे और उन्हें लगा कि अब उन्हें अपनी आखिरी वसीयत लिख देनी चाहिए.

Advertisment

अजय देवगन ने जावेद को खिला दी थी भांग

जावेद जाफरी ने रेडियो मिर्ची से बातचीत में ये मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा, 'मैं पहली बार अजय के साथ काम कर रहा हूं. वह बहुत शांत स्वभाव के इंसान हैं, लेकिन प्रैंक करने में सबसे आगे रहते हैं. महाशिवरात्रि के दौरान हम एक ही होटल में रुके थे. वहां खाने-पीने का इंतज़ाम था. मुझे पता नहीं था कि खाने में भांग मिली हुई है. और मैंने दिल खोलकर खाना खा लिया.'

'मैं अपनी वसीयत लिखने वाला था'

उन्होंने आगे बताया, 'धीरे-धीरे भांग का असर होने लगा. मुझे लग रहा था कि कुछ बहुत अजीब हो रहा है. मैं घबराकर अपने कमरे में चला गया और वहां पहुंचकर अपने असिस्टेंट, पत्नी और फिर बेटे को फोन कर दिया. मुझे लग रहा था कि मैं किसी गहरे होल में गिर रहा हूं. उस हालत में मुझे यही लगा कि मुझे अब अपनी आखिरी वसीयत लिख देनी चाहिए.' जावेद ने हंसते हुए कहा कि उस वक्त वह सच में डर गए थे.

अजय का प्रैंक आया सामने

जावेद ने बताया कि काफी देर के बाद उन्हें पता चला कि यह कोई गलती नहीं थी, बल्कि यह सब अजय देवगन का प्लान्ड प्रैंक था. उन्होंने कहा, 'बाद में मुझे पता चला कि खाने में जानबूझकर भांग मिलाई गई थी और ये मिस्टर देवगन की शरारत थी.'

ये भी पढ़ें: 'सबको बेटा चाहिए', Kangana Ranaut का ‘बेटे की चाहत’ पर बड़ा बयान वायरल, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Ajay Devgn jaaved jaaferi de de pyaar de 2
Advertisment