'सबको बेटा चाहिए', Kangana Ranaut का ‘बेटे की चाहत’ पर बड़ा बयान वायरल, सोशल मीडिया पर मची हलचल

Kangana Ranaut on Daughter-Son: इस बार कंगना रनौत का एक नया बयान सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.

Kangana Ranaut on Daughter-Son: इस बार कंगना रनौत का एक नया बयान सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut on Daughter-Son: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों और निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. जी हां, कंगना अक्सर बॉलीवुड, राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. कई बार उनके बयान सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर देते हैं और वो ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका बेबाक अंदाज कभी नहीं बदलता. वहीं इस बार भी कंगना का एक नया बयान सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

कंगना रनौत के बयान ने बढ़ाई चर्चा

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने ‘बेटे की चाहत’ और जेंडर बायस पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि एशियाई समाज में बेटे और बेटी को लेकर सोच अलग रहती है, और ये भेदभाव सिर्फ आम लोगों में ही नहीं, बल्कि पढ़े-लिखे, अमीर परिवारों और फिल्म इंडस्ट्री में भी देखने को मिलता है.

Kangana said even modern looking business/bollywood families still feel the need to have a son. Do y’all think this is true in Bollywood too, like the rest of Indian society?
byu/MaalUHave inBollyBlindsNGossip

कंगना ने कहा, 'हर एशियन घर इससे कनेक्ट कर सकता है. एक बेटी होती है, फिर दूसरी बेटी होती है… कुछ लोग दिखाने की कोशिश करते हैं कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन असल में सबको फर्क पड़ता है- एक्टर्स, एक्ट्रेसेस, बड़ी फैमिलीज सभी को.' उन्होंने आगे कहा कि पहली बेटी के जन्म के बाद लोग भेदभाव छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन दूसरी बेटी होने पर यह अक्सर साफ दिखाई देने लगता है. ऐसे में अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

फिल्मों की लगातार असफलता से भी सुर्खियों में कंगना

कंगना रनौत हाल ही में अपनी फिल्मों की कमजोर परफॉर्मेंस को लेकर भी खबरों में बनी हुई हैं. उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, जिसके कारण वो लगातार चर्चा में हैं. 

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi शो का जबरदस्त फैन है ये एक्टर, स्मृति ईरानी के अंदाज में शेयर किया वीडियो

Kangana Ranaut Kangana ranaut controversy Kangana Ranaut Movies
Advertisment