/newsnation/media/media_files/2025/11/16/varanasi-event-2025-11-16-13-39-24.jpg)
Varanasi Event
Varanasi Event: साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने बीते दिन हैदराबाद में भव्य ‘ग्लोबट्रॉटर’ इवेंट का आयोजन किया, जहां महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म के टाइटल ‘वाराणसी’ का रिवील किया गया. ऐसे में अब ये इवेंट सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है. जी हां, कहीं महेश बाबू की तारीफें हो रही हैं तो कहीं प्रियंका के देसी लुक की सराहना. तो चलिए आपको भी इस इवेंट के बारे में डिटेल में बताते हैं.
व्हाइट लहंगे में प्रियंका की ग्रैंड एंट्री
इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने शानदार अंदाज में व्हाइट हैवी-वर्क लहंगा पहनकर एंट्री की. उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी, बालों में चोटी और माथे पर बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा किया. स्टेज पर आते ही उन्होंने सबसे पहले नमस्ते किया और कहा, 'ये वो धरती है जहां वापस आकर मैं बहुत खुश हूं. तेलुगू सिनेमा में काम करने का असली मजा तब आता है जब आप इंडस्ट्री के ग्रेट्स के साथ काम करते हैं.'
महेश बाबू के लिए प्रियंका का आभार
बता दें कि 'वाराणसी' के साथ प्रियंका चोपड़ा लगभग 6 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं. इस मौके पर उन्होंने अपने को-स्टार महेश बाबू की जमकर तारीफ की. प्रियंका ने कहा, 'आप और आपका खूबसूरत परिवार- नम्रता और सितारा ने मुझे ऐसा महसूस करवाया कि हैदराबाद मेरा घर है. इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.'
फैंस से किया बड़ा वादा
प्रियंका ने कार्यक्रम के दौरान ज्यादातर बात हिंदी में की और दर्शकों से एक खास वादा भी किया. उन्होंने कहा, 'मुझे अभी तेलुगू नहीं आती, लेकिन वादा करती हूं कि अगली बार जब यहां आऊंगी, तो तेलुगू बोलते हुए नजर आऊंगी.'
विलेन पृथ्वीराज की तारीफ
फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे स्टार पृथ्वीराज के बारे में भी प्रियंका ने बात की. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'वो फिल्म में बेहद डरावने हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में बहुत विनम्र और अच्छे इंसान हैं.'
2027 में रिलीज होगी ‘वाराणसी’
फिल्म ‘वाराणसी’ साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें महेश बाबू ‘रुद्र’ और प्रियंका चोपड़ा ‘मंदाकिनी’ का किरदार निभाती नजर आएंगी. फिल्म से प्रियंका का पहला लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वह पीली साड़ी पहनकर हाथ में बंदूक लिए एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us