Nora Fateh ने ड्रग स्कैंडल वाले आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, करारा जवाब देते हुए बोलीं- 'ये बहुत महंगा पड़ सकता है'

Nora Fatehi Post: हाल ही में नोरा फतेही एक पोस्ट शेयर कर ड्रग स्कैंडल वाले आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग मेरे नाम पर कीचड़ उछाल रहे हैं.' उन्होंने और क्या कुछ कहा चलिए आपको बताते हैं.

Nora Fatehi Post: हाल ही में नोरा फतेही एक पोस्ट शेयर कर ड्रग स्कैंडल वाले आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने कहा, 'लोग मेरे नाम पर कीचड़ उछाल रहे हैं.' उन्होंने और क्या कुछ कहा चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nora Fateh breaks silence on drug scandal allegations actress gives befitting reply by post

Nora Fatehi Post

Nora Fatehi Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम हाल ही में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कथित रूप से जुड़ी ड्रग पार्टियों की जांच में सामने आने का दावा किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया और ट्रोलर्स को सख्त जवाब दिया. तो चलिए आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Advertisment

‘मैं पार्टियों में नहीं जाती, लगातार काम करती हूं’

नोरा ने अपने बयान में कहा कि वह किसी भी तरह की पार्टियों में शामिल नहीं होतीं और पूरा ध्यान अपने काम पर लगाती हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं पार्टियों में नहीं जाती. मैं लगातार काम करती हूं. मेरी कोई पर्सनल लाइफ है ही नहीं. मैं खुद को ऐसे लोगों से नहीं जोड़ती. जब मुझे छुट्टी मिलती है, तो मैं दुबई वाले घर में या अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताना पसंद करती हूं.’

Nora Fateh

‘मेरा नाम आसान टार्गेट समझ लिया गया है’

नोरा ने आगे ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि मेरा नाम आसान टार्गेट है, लेकिन मैं अब ये सब दोबारा होने नहीं दूंगी. लोगों ने मुझे बर्बाद करने की कोशिश की, मेरे बारे में झूठ फैलाए, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. जब मेरे नाम पर कीचड़ उछाला जा रहा था, मैं चुप थी. अब मेरी तस्वीरों और मेरे नाम को उन मामलों से दूर रखें जिनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है. यह बहुत महंगा पड़ सकता है.’

नोरा फतेही का वर्कफ्रंट

नोरा फतेही बॉलीवुड की टॉप डांसर्स में से एक हैं और कई फिल्मों में सुपरहिट आइटम नंबर दे चुकी हैं. हाल ही में वह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ में ‘दिलबर की आंखों का’ गाने पर नजर आई थीं. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, वह जल्द ही साउथ की हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘कांचना 4’ में अहम भूमिका निभाती दिख सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने 'ओम शांति ओम' से पहले क्यों ठुकराए थे बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर? अब सामने आई वजह

Nora Fatehi
Advertisment