/newsnation/media/media_files/2025/11/15/deepika-padukone-talked-about-om-shanti-om-film-she-reject-offer-before-shahrukh-khan-moive-2025-11-15-20-02-46.jpg)
Deepika Padukone On Om Shanti Om Film
Deepika Padukone On Om Shanti Om Film: बॉलीवुड के जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस अपने 8 घंटे शिफ्ट वाले बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच दीपिका ने शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' को लेकर एक ऐसा बयान दिया जो चर्चाओं में आ गया है. बता दें, दीपिका ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म 'ओम शांति ओम से पहले कई बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर क्यों ठुकराए? तो चलिए आपको भी इसकी वजह से बताते हैं.
दीपिका ने अपनी जर्नी को लेकर कही ये बात
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में हार्पर बाजार से बात करते हुए अपनी शुरुआती जर्नी को याद किया और बताया कि मॉडलिंग से फिल्मो में उनका ट्रांज़िशन कितनी तेजी से हुआ. दीपिका ने कहा, 'सच कहूं तो, ये सब इतनी जल्दी हुआ कि कभी-कभी कुछ धुंधला सा लगता है. लोगों आज भी मुझे एक मॉडल के रूप में याद करते हैं.' दीपिका का कहना है कि 'सिर्फ दो साल मॉडलिंग करने के बाद ही वो फिल्म सेट पर पहुंचे गई और उन्हें ये समझने तक का समय नहीं मिला कि क्या हो रहा है.'
एक्ट्रेस के मुताबिक, फिल्मो के ऑफर तो दीपिका शुरुआती दिनों में ही मिल रहे थे, लेकिन वो खुद को तैयार महसूस नहीं करती थी. दीपिका ने आगे कहा कि, फिल्में तुरंत मिल सकती थी, लेकिन मैं कह रही थी कि मैं तैयार नहीं हूं. मुझे लगा कि 'ओम शांति ओम' का समय सही था.
'अब भी मैं सीख रही हूं'
दीपिका ने अपनी ग्रोथ के बारे में बात करते हुए बताया कि शुरुआती करियर में उनके मन में कई सवाल और सेल्फ-डाउट होते थे. उस समय दीपिका सिर्फ सीख रही थी, साथ ही रैप, कैमरा, सेट और पूरी इंडस्ट्री को समझने की कोशिश कर रही थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'उस समय, मैं लगभग बेखबर थी. अब भी मैं सीख रही हूं, लेकिन ये एक अलग तरह का सीखना है.' आगे उन्होंने बताया कि अब एक्ट्रेस का फोकस सिर्फ खुद को बेहतर बनाने पर है. दीपिका के शब्दों में कहा जाए तो, सीखना कभी रुकता नहीं, उन्हें लगता है कि आज वो पहले से कही ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं.
ये भी पढ़ें: जल्द OTT पर आएगी Heeramandi 2? वेब सीरीज को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us