जल्द OTT पर आएगी Heeramandi 2? वेब सीरीज को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Heeramandi 2 Coming Soon: 'हीरामंडी' सीरीज की भारी सफलता के बाद अब फैंस इस इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच 'हीरामंडी ' सीरीज से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Heeramandi 2 Coming Soon: 'हीरामंडी' सीरीज की भारी सफलता के बाद अब फैंस इस इसके पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच 'हीरामंडी ' सीरीज से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Heeramandi 2 Coming Soon

Heeramandi 2 Coming Soon: 'हीरामंडी' की भारी सफलता के बाद फैंस के मन में ये सवाल है कि इस सीरीज का सीजन 2 कब आएगा? जिसके बाद, अब ऐसा लग रहा है कि उनका इंतजार सच में खत्म होने कि तरफ बढ़ रहा है. शो के दूसरे पार्ट को लेकर पहले काफी अटकलें थी, लेकिन अब खुद टीम के लोग साफ इशारा करने लगे हैं कि काम शुरू हो चूका है. जी हां, हाल ही में 'हीरामंडी' के राइटर्स में से एक, विभु पूरी ने बताया कि भंसाली सर की टीम ने सीक्वल की तैयारी पर आधिकारिक रूप से काम शुरू कर दिया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स. 

Advertisment

विभु पूरी ने दी हीरामंडी 2 की अपडेट 

विभु पूरी ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान हीरामंडी सीजन 2 को लेकर कहा, हीरामंडी आने से पहले लोगों को लग रहा था कि आज की ऑडियंस शायद इस तरह की दुनिया से कनेक्ट नहीं कर पाएगी. लेकिन उल्टा हुआ, 'हीरामंडी' के एस्थेटिक, म्यूज़िक, सेट्स और दमदार किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया. शायद यही वजह है कि दूसरे हिस्से पर काम करते समय टीम किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहती. सब चाहते हैं कि कहानी उतनी ही गहरी हो, उतनी ही खूबसूरती से बुनी जाए जीतनी पहली बार थी. 

क्या होगी हीरामंडी की कहानी 

दरअसल, खुद संजय लीला भंसाली भी पहले बता चुके हैं कि एक सीरीज बनाना फिल्म से भी ज्यादा मुश्किल काम है और इसमें महीनों की तैयारी लगाती है. उन्होंने जिक्र किया था कि 'गंगूबाई' की रिलीज के बाद उन्होंने एक भी दिन ब्रेक नहीं लिया और लगातार हीरामंडी पर काम करते रहे. वहीं, अब सीजन 2 की कहानी की बात करे तो भंसाली पहले ही हिट दे चुके हैं कि इस बार कहानी तवायफों के फ़िल्मी दुनिया की तरफ बढ़ने की होगी. विभाजन के बाद वो लाहौर छोड़कर मुंबई और कोलकाता की इंडस्ट्री में कदम रखती हैं. जहां अब उन्हें नवाबों के नहीं, बल्कि फिल्म डायरेक्टर के सामने कला दिखानी होगी. यानी सफर वही, लेकिन दुनिया पूरी तरह बदल चुकी होगी.

ये भी पढ़ें: अमाल मलिक को लेकर ये हैं तान्या मित्तल की फीलिंग्स, नीलम गिरी ने खोली पोल

Heeramandi Sanjay Leela Bhansali Heeramandi 2
Advertisment