/newsnation/media/media_files/2025/11/15/bigg-boss-19-updates-ex-contestant-neelam-giri-reveals-tanya-feelings-for-amaal-mallik-2025-11-15-14-58-17.jpg)
Tanya Mittal / Amaal Mallik Photograph: (Jio Hotstar)
Bigg Boss 19 Updates: बिग बॉस 19 का आखिरी वीकेंड का वार सबके लिए किसी झटके से कम नहीं था. डबल एविक्शन में सलमान खान ने नीलम गिरी और अभिषेक बजाज दोनों को घर से बाहर कर दिया, और घर के अंदर का माहौल पूरी तरह बदल गया. बाहर आते ही नीलम ने कई इंटरव्यू दिए और अपने बिग बॉस सफर पर खुलकर बात की. इन्हीं बातचीतों के दौरान नीलम ने तान्या के साथ अपने रिश्ते पर भी रौशनी डाली. घर में दोनों को काफी करीब देखा गया था, इसलिए फैंस लगातार ये जानना चाहते थे कि तान्या और अमाल के बीच असल एक्वेशन क्या थी. इसी दौरान बात उठी अमाल मलिक और तान्या के रिश्ते की, जो बिग बॉस 19 के पूरे सीजन में चर्चा का बड़ा हिस्सा रहा.
नीलम ने तान्या-अमाल के रिश्ते पर कही ये बात
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब नीलम से पूछा गया कि, क्या सच में तान्या के मन में अमाल के लिए कुछ फीलिंग्स थी, तो उन्होंने काफी शांत अंदाज में जवाब दिया. नीलम ने कहा कि अमाल मलिक बेहद अच्छे और स्ट्रॉन्ग इंसान हैं, और घर के अंदर उनकी सबकी साथ ट्यूनिंग थी. नीलम के मुताबिक तान्या कभी ये नहीं बोली कि, उन्हें अमाल के लिए कोई खास फीलिंग है, बल्कि वो बस एक केयरिंग नेचर वाली लड़की हैं, जो कब-कभी जरूरत से ज्यादा केयर कर देती हैं. नीलम ने बताया कि, उन्होंने तान्या को कई बार समझाया कि थोड़ी दुरी बनाए रखना भी जरुरी है, पर तान्या अपने तरीके से ही आगे बढ़ी. वहीं, नीलम का मानना है कि तान्या के मन में प्यार या फीलिंग्स जैसा कुछ नहीं था, तान्या अमाल को सिर्फ आइडियल मानती थी.
तान्या संग दोस्ती पर बोलीं नीलम
वहीं, नीलम ने अपनी और तान्या की दोस्ती के बारे में नीलम ने बेहद साफ बात की. नीलम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस दोस्ती ने उनके गेम को किसी भी तरह प्रभावित किया. नीलम के अनुसार तान्या ने अपनी सुविधा और समझ के हिसाब से खेल खेला, और उन्होंने भी अपना गेम अपने तरीके से खेला.
ये भी पढ़ें: 'हमारा एक्स कॉमन है', एक ही इंसान को डेट कर रहे थे ट्विंकल और काजोल, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us