'हमारा एक्स कॉमन है', एक ही इंसान को डेट कर रहे थे ट्विंकल और काजोल, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील

Kajol And Twinkle Khanna Common Ex: 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के शो होस्ट काजोल और ट्विंकल ने अपने कॉमन एक्स को लेकर बात की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई है.

Kajol And Twinkle Khanna Common Ex: 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के शो होस्ट काजोल और ट्विंकल ने अपने कॉमन एक्स को लेकर बात की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
twinkle khanna reveals she and kajol dated same boyfriend

Twinkle Khanna / Kajol Photograph: (Instagram)

Kajol And Twinkle Khanna Common Ex: 'टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल' के नए एपिसोड में इस बार कृति सेनन और विक्की कौशल मेहमान बनकर पहुंचे, और चारों ने मिलकर शो पर जमकर धमाल मचाया. जी हां, माहौल इतना मौज-मस्ती से भरा था कि बातचीत करते-करते ट्विंकल खन्ना ने अचानक एक ऐसा खुलासा कर दिया, जिसे सुनकर सब चौंक गए. शो के एक मजेदार गेम सेगमेंट में जब रिश्तों को लेकर सवाल-जवाब हो रहे थे, तभी ट्विंकल ने हंसते हुए बताया कि वो और काजोल कभी एक ही लड़के को डेट कर चुकी थी. जैसे ही ट्विंकल ने ये बात कही, सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे, लेकिन इंटरनेट पर देखते ही देकते ये बात चर्चा का ऐसा मुद्दा बन गई कि हर कोई अंदाजा लगाने लगा कि ये ‘कॉमन बॉयफ्रेंड’ आखिर था कौन?

Advertisment

ट्विंकल खन्ना ने एक्स को लेकर कही ये बात 

जब शो की होस्ट से सवाल पूछा गया कि, बेस्ट फ्रेंड्स को एक दूसरे के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट नहीं करना चाहिए. तभी ट्विंकल ने सवाल के जवाब में कहा कि उनकी नजर में दोस्ती किसी भी आदमी से ज्यादा जरुरी है, क्योंकि लड़का तो कहीं भी मिल सकता है. फिर उन्होंने काजोल की तरफ देखते हुए मजाक में कहा, 'हमारा तो एक कॉमन एक्स भी रह चूका है, लेकिन हम नाम बताने वाले नहीं हैं.' ऐसे में इस एक लाइन ने ऑनलाइन दुनिया में हलचल मचा दी है. जी हां, सोशल मीडिया पर ट्विंकल का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

फैंस ने किए कमेंट्स

वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि शायद वो अभिषेक कुमार गट्टू थे, कुछ लोगों ने अभिषेक कपूर का नाम लिया, तो कुछ ने बॉबी देओल तक का जिक्र कर दिया. वहीं कुछ यूजर्स ने ये भी कहा कि शायद ट्विंकल और काजोल ने अपने-अपने पतियो अक्षय कुमार और अजय देवगन को लेकर मजाक कर रही हों, क्योंकि काजोल पहले भी इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि उन्हें अक्षय पर हल्का सा क्रश था. वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स के अंदाजे पढ़कर ऐसा लगता है कि कहानी चाहे जो भी रही हो, दर्शक इसे लेकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं और आगे भी ऐसे ही और मसालेदार खुलासों की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत से आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर तक, बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अपनी दमदार एक्टिंग से टॉलीवूड में मचाया कहर

bollywood actress kajol Kajol Devgan Actress Twinkle Khanna
Advertisment