/newsnation/media/media_files/2025/11/14/bollywood-actresses-not-only-famous-in-hindi-cinema-but-also-in-south-tollywood-alia-bhatt-tamannah-2025-11-14-16-18-22.jpg)
Alia Bhatt / Shraddha Kapoor Photograph: (Instagram)
Bollywood Actresses: फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर टॉलीवूड सितारों को हिंदी फिल्मों में अपनी जगह बनाते देखा जाता है, और कई स्टार्स इसमें कामयाब भी हुए हैं. लेकिन हम आपको उन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने सिर्फ हिंदी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि टॉलीवूड में भी अपनी दमदार एक्टिंग से जगह बना ली है. फैंस ने भी इन एक्ट्रेसेस पर खूब प्यार लुटाया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेसेस जिन्होंने ने टॉलीवूड में धमाल मचाई.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में मजबूत पहचान बनाई है और समय के साथ उनकी परफॉर्मेंस में शानदार निखार आया. तेलुगु जी हां, सिनेमा में भी आलिया ने अपनी मौजदूगी दर्ज कराई. साउथ के फिल्म डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' में एक्ट्रेस ने सीता का छोटा लेकिन बड़ा ही दमदार किरदार निभाया, जिसके बाद एक्ट्रेस को पैन-इंडिया स्टार के रूप में और भी सराहना मिली.
कंगना रनौत
कंगना रनौत जो एक्ट्रेस के साथ-साथ राजनेता भी हैं, उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की फिल्म 'थैलेवी' से पॉपुलैरिटी हासिल की. एक्ट्रेस ने ऑडियंस को अपनी पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस से फैंस को इंप्रेस किया. वहीं, कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग के लिए ऑडियंस समेत क्रिटिक्स को भी खूब वाहवाही बटोरी.
कृति सेनन
कृति सेनन आज बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन उनका सफर तेलुगु फिल्म 'नेनोक्काडिने' से शुरू हुआ था, जहां, उन्होंने महेश बाबू के साथ स्क्रीन शेयर की. फिल्म को मिली पॉजिटिव प्रतिक्रिया के बाद कृति ने बॉलीवुड में कदम रखा और अब ये इंडस्ट्री की हाईएस्ट-पेड एक्ट्रेसेस में शामिल हैं.
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने अपने टैलेंट और स्क्रीन प्रेजेंस से जल्द ही दर्शकों का दिल जीता. प्रभास के साथ उनकी फिल्म 'साहो' ने उन्हें साउथ में भी बड़ी पहचान दिलाई. इस बाइलिंगुअल फिल्म ने उन्हें पैन-इंडिया फैनबेस दिया और साउथ इंडस्ट्री में भी उनकी लोखप्रियता तेज़ी से बढ़ी.
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया ने अपने करियर की शुरुआत साउथ से ही की और छोटी सी उम्र में ही बड़ा फैनबेस बना लिया. आज वो पैन-इंडिया स्टार के रूप में जानी जाती हैं. एक्ट्रेस के डांस मूव्स, स्टाइल और लगातार बेहतर काम ने उन्हें साउथ से लेकर बॉलीवुड तक मजबूत पहचान दिलाई है.
ये भी पढ़ें: 'गोविंदा को माफी मांगने की जरूरत नहीं थी', सुनीता आहूजा ने एक्टर के माफी मांगने पर कह डाली ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us