/newsnation/media/media_files/2025/11/14/sunita-ahuja-react-on-govind-apology-viral-video-says-she-did-not-like-how-her-husband-says-sorry-2025-11-14-12-47-40.jpg)
Sunita Ahuja / Govind Photograph: (Instagram)
Sunita Ahuja On Govinda Viral Video: बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, हाल ही में सुनीता का एक ऐसा बयान सामने आया, जिसके बाद गोविंदा को सामने आकर अपनी बीवी की करतूत पर माफी मांगनी पड़ी थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर गोविंदा का माफी वाला वीडियो खूब वायरल हुआ. जिसे लेकर अब उनकी पत्नी सुनीता आहूजा का एक नया बयान फिर से सामने आया है. बयान में सुनीता ने गोविंदा को लेकर क्या कहा चलिए हम आपको बताते हैं.
'गोविंदा को माफी मांगने की जरूरत नहीं थी'
सुनीता आहूजा ने एक्टर और उनके पति गोविंदा के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने पर प्रतिक्रिया दी है. सुनीता ने बड़ी ही सफाई से कहा, 'काफी सुन रही हूं कि मैंने कुछ गलत शब्द का इस्तेमाल किया है. मेरे आदर्श गोविंदा जी, जो मेरे पतिदेव हैं, उन्होंने हाथ जोड़ के माफी मांगी है और मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा. मैं एक बात कहूंगी कि मैं कभी चाहूंगी भी नहीं कि आप किसी के सामने मेरे लिए हाथ जोड़े.' सुनीता ने आगे कहा कि अगर किसी को उनकी बातों से ठेस पहुंची है, तो वो खुद माफी मांगती हैं, लेकिन गोविंदा (Govinda) को माफी मांगने की जरूरत नहीं थी, मुझे बहुत बुरा लगा, मैं नहीं चाहूंगी कि वो फिर से ऐसा करें.
सुनीता का पुराना बयान
कुछ समय पहले सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने एक पॉडकास्ट पर अपने परिवार से जुड़ी कुछ बाते शेयर की थी. जहां सुनीता ने पंडितों और ज्योतिषियों पर की जाने वाली खर्च की बात कही थी. उसी बयान पर विवाद बढ़ने के बाद, गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर अपने पारिवारिक पुजारी से माफी मांगी थी. उस वीडियो में गोविंदा ने कहा था कि, 'नमस्कार प्रणाम, मैं गोविंदा हूं, हमारे घर परिवार के पंडित आदरणीय मुकेश शुक्ल जी बहुत ही योग्य, गुणी और प्रमाणिक हैं. हमारी धर्मपत्नी ने आपके विषय में जो अपशब्द कहे, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं और खंडन भी करूंगा. मुझे ऐसा लगता है कि पंडित जी बहुत सरल और निष्पक्ष हैं. मुश्किल वक़्त मैं वो हमारे साथ खड़े रहे हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.'
ये भी पढ़ें: Dharmendra ICU Video Leak: धर्मेंद्र का अस्पताल वाला वीडियो वायरल, बिना अनुमति शूट करने वाला स्टाफ गिरफ्तार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us