Vadh 2 Trailer: क्या होगी नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की 'वध 2' की कहानी? सस्पेंस से भरी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

Vadh 2 Trailer: लव फिल्म्स ने आखिरकार वध 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिए हैं. जिसमें दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा और एक्ट्रेस नीना गुप्ता अहम रोल में नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी.

Vadh 2 Trailer: लव फिल्म्स ने आखिरकार वध 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिए हैं. जिसमें दिग्गज एक्टर संजय मिश्रा और एक्ट्रेस नीना गुप्ता अहम रोल में नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है फिल्म की कहानी.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Vadh 2 Trailer Release know What will Neena Gupta and Sanjay Mishra film story is

Photograph: (Luv Films)

Vadh 2 Trailer: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म वध 2 का ट्रेलर 27 जनवरी 2026 को रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर सामने आते ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. जसपाल सिंह संधू के निर्देशन में बनी ये फिल्म थ्रिल, दर्द और इमोशनल टकराव से भरी नजर आती है. ट्रेलर में कहानी का माहौल काफी गंभीर दिखाया गया है लेकिन सबसे खास बात ये है कि आखिर कातिल कौन है इसका जवाब अभी भी छुपा हुआ है. ये सस्पेंस दर्शकों को फिल्म की ओर खींच रहा है.

Advertisment

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर 

ट्रेलर में संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) ओर नीना गुप्ता (Neena Gupta) की दमदार अदाकारी साफ झलकती है. वहीं दोनों कलाकार अपने किरदारों में पूरी तरह ढले हुए नजर आते हैं. फिल्म को लव रंजन और अंकुर गर्ग की लव फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. इनके साथ फिल्म में कुमुद मिश्रा, शिल्पा शुक्ला और कुछ नए चेहरे जैसे अमित के सिंह, अक्षय डोगरा और योगिता बिहानी भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. ट्रेलर में ये सवाल सबसे बड़ा बनकर उभरता है कि संजय मिश्रा, नीना गुप्ता को जेल से बाहर निकालने के लिए क्या कदम उठाते हैं और इसकी कीमत क्या होगी.

इस दिन होगी फिल्म रिलीज 

डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू के मुताबिक, वध 2 (Vadh 2) सिर्फ एक थ्रिलर नहीं बल्कि मजबूत किरदारों और गहरी सोच वाली कहानी है. ये फिल्म पहली वध की भावना को आगे बढाती है, लेकिन एक नई कहानी और नए ट्विस्ट के साथ. बात करें फिल्म के रिलीज डेट की तो वध 2 जो साल 2022 में आई फिल्म वध का सीक्वल है वो 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: कौन हैं मिमी चक्रवर्ती? जिनके साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी, ऑर्गेनाइजर पर लगाए आरोप

Neena Gupta Sanjay Mishra vadh 2
Advertisment