/newsnation/media/media_files/2026/01/27/mimi-chakraborty-get-harassed-in-live-show-know-who-she-is-1-2026-01-27-12-51-29.jpg)
Photograph: (Instagram)
Mimi Chakraborty Get Harassed: मिमी चक्रवर्ती का सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसके बाद हर किसी के मन में ये सवाल है कि मिमी चक्रवर्ती कौन है? तो आपको बताते दें मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि सिंगर और पूर्व सांसद भी रह चुकी हैं. 11 फरवरी 1989 को जन्मी मिमी ने बंगाली फिल्मों और टीवी में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी पहली फिल्म 'बापी बारी जा' थी, जिसमें उनके काम को काफी सहारा गया. बाद में वो राजनीति में भी आईं और तृणमूल कांग्रेस से सांसद बनीं. अपनी बेबाक अंदाज और साफ-सुथरी छवि की वजह से मिमी अक्सर चर्चा में रहती हैं.
मिमी के साथ हुई बदलसुलकी
आपको बता दें, हाल ही में मिमी चक्रवर्ती एक लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बदलसुलकी का शिकार हो गईं. ये घटना उत्तर 24 परगना के बोंगांव इलाके में हुए एक स्टेज शो की बताई जा रही है. मिमी के मुताबिक, कार्यक्रम के बीच में ही आयोजकों में से एक तन्मय शास्त्री अचानक स्टेज पर चढ़ आया और जबरदस्ती उनका शो रुकवा दिया. इतना ही नहीं, आधी रात को उनसे स्टेज छोड़ने के लिए भी कहा गया. इस पूरे घटनाक्रम से मिमी को काफी अपमान महसूस हुआ. जिसके बाद उन्होंने ईमेल के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर भी अपनी बात रखी.
मिमी ने शेयर किया पोस्ट
वहीं दूसरी तरफ, कार्यक्रम के आयोजकों ने मिमी के आरोपों को गलत बताया है. आयोजक तन्मय शास्त्री का कहना है कि मिमी तय समय से काफी देर से पहुंची थीं और कार्यक्रम की इजाजत सिर्फ रात 12 बजे तक ही थी. उनका दावा है कि किसी तरह की बदतमीजी नहीं की गई. उल्टा उन्होंने मिमी के बाउंसर्स पर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया. इस बीच मिमी (Mimi Chakraborty) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें बोंगांव की ओर से माफी मांगे जाने की बात कही गई. फिलहाल मामला पुलिस के पास है और सच क्या है ये जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें: Orry-Sara Controversy: ओरी ने अब सारा के करियर पर कसा तंज, तो एक्ट्रेस ने स्टोरी पोस्ट कर दिया मुंहतोड़ जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us