/newsnation/media/media_files/2026/01/27/sara-orry-2026-01-27-10-46-31.jpg)
Sara-Orry Photograph: (Orry Instagram)
Orry-Sara Controversy: सोशल मीडिया पर्सनालिटी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. दोनों लंबे वक्त से दोस्त थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि उनकी दोस्ती में दरार आ गई है और उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं है. इसी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अब सारा अली खान ने ओरी के उस कमेंट पर रिएक्ट किया है, जिसमें ओरी ने एक्ट्रेस के करियर पर सवाल उठाए थे. चलिए जानते हैं, अब क्या हो गया.
सारा अली खान ने दिया मुंहतोड़ जवाब!
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/27/sara-2-2026-01-27-16-01-11.jpg)
इन दिनों ओरी संग चल रही इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच सारा अली खान ने अपना पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया. हालांकि, एक्ट्रेस ने सीधे इस विवाद पर बात नहीं की, लेकिन एक गाने के जरिए उन्होंने ओरी को जवाब दिया है. सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक दोस्त को बर्थडे विश किया और कुछ तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने फेमस सिंगर विक्रम सरकार का गाना 'नाम चले' लगाया, जिसके लिरिक्स थे कि विवादों से दूर रहे. ऐसे में माना जा रहा है कि सारा ने इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर ही इस गाने को चुना है.
आखिर क्या है पूरा मामला?
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/27/orry-2026-01-27-08-39-39.jpg)
दरअसल, ओरी ने एक रील पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने सारा, अमृता और पालक का नाम सबसे बुरे नामों में बताया था. वायरल होने के बाद ओरी ने उस रील को डिलीट कर दिया था. हालांकि, सारा अली खान ने अभी तक इस कॉन्ट्रोवर्सी पर पब्लिकली कोई जवाब नहीं दिया है. लेकिन सारा और इब्राहिम ने इसके बाद ओरी को अनफॉलो कर दिया था. इसके बाग ओरी ने एकरील पोस्ट की, जिसमें वो एक ऐसी टी-शर्ट पहने दिखे, जिस पर अंडरगार्मेंट की तस्वीर छपी हुई थी. कमेंट सेक्शन में किसी ने पूछा, 'ये कपड़ा आखिर संभाल क्या रहा है?' ओरी ने इस कमेंट को पिन किया और जवाब दिया, 'सारा अली खान की हिट फिल्में.' इससे ये साफ हो गया कि ओरी ने सारा को ताना मारा है.
ये भी पढ़ें- थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' को नहीं मिली राहत, हाई कोर्ट ने सेंसर सर्टिफिकेशन से जुड़ा आदेश किया रद्द
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us