/newsnation/media/media_files/2026/01/27/jana-nayagan-2-2026-01-27-10-58-22.jpg)
jana nayagan Photograph: (KVN Productions)
Jana Nayagan: थलापति विजय की आखिरी फिल्म जना नायकन लंबे समय से कानूनी विवाद में उलझे हुए हैं. 9 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन एक दिन पहले इस पर रोक लगा दी गई और अब तक ये फिल्म कानूनी झमेलों से बाहर नहीं आ पाई है. 20 जनवरी को मद्रास हाई कोर्ट में हुई सुनवाई पर भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. वहीं, 27 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म से जुड़े सेंसर सर्टिफिकेशन विवाद में बड़ा आदेश दिया है.
जना नायकन की रिलीज पर संकट
एक सिंगल जज ने CBFC को एक्टर विजय की फिल्म जना नायकन को तुरंत सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया था. वहीं, अब मद्रास हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने इस आदेश रद्द कर दिया है. बेंच ने कहा- 'सिंगल-जज के आदेश में काउंटर-एफिडेविट दायर करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए था. कोर्ट का कहना है कि शिकायत में उठाए गए मुद्दों को ध्यान में रखते हुए, अपीलकर्ता को CBFC के सामने अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए था. हालांकि नेचुरल जस्टिस के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने मामले को वापस सिंगल जज के पास भेज दिया.
क्या है जना नायकन की कहानी?
'जना नायगन' (Jana Nayagan) एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं. जिसमें एक आम आदमी की कहानी दिखाई गई है, जो जनता के लिए लड़ता है. वो अन्याय के खिलाफ लड़ता है और अपने कार्यों से लोगों को प्रेरित करता है. फिल्म में ये शख्स आम आदमी से कैसे लोगों का नेता बनता है, इसकी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में लीड रोल में विजय नजर आएंगे. इनके अलावा पूजा हेगड़े और बॉबी देओल जैसे कलाकार भी फिल्म में हैं. इसका निर्देशन एच. विनोथ ने किया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us