/newsnation/media/media_files/2026/01/27/dharmendra-bobby-deol-2026-01-27-09-59-30.jpg)
Dharmendra-Bobby Deol Photograph: (bobby deol (instagram))
Bobby Deol Net Worth: बॉबी देओल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया . 1995 में फिल्म बरसात से बॉबी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और कम क्त में ही उन्होंने सिनेमा की दुनिया में अपनी जग बना ली थी. करियर के शुरुआत में ही बॉबी ने कई हिट फिल्में दी, लेकिन धीरे-धीरे वो फिल्मों से गायब हो गए. फिर साल 2020 में आई वेब सीरीज 'आश्रम' से बॉबी का कमबैक हुआ और वो छा गए और अब एक्टिंग से धमाल मचा रहे हैं. बॉबी 27 जनवरी को अपना 57वां जन्मदिन (Bobby Deol Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ कितनी है और उन्हें पिता धर्मेंद्र की प्रोपर्टी से कितना हिस्सा मिलने वाला है.
बॉबी देओल का फिल्मी करियर
बॉबी देओल ने सुपरहिट फिल्म बरसात से 1995 में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने गुप्त, अजनबी, बिच्छू, हमराज और सोल्जर जैसी कई हिट फिल्में में काम किया. लेकिन बहुत दिनों तक एक्टर बॉलीवुड में नहीं चल पाए और धीरे-धीरे वो इंडस्ट्री से गायब हो गए. फिर साल 2018 में आई रेस से बॉबी ने फिल्मों में वापसी की, लेकिन साल 2020 में वेब सीरीज 'आश्रम' में 'बाबा निराला' का रोल कर बॉबी छा गए. इसके बाद से एक्टर को विलेन के रोल ऑफर होने लगे. कई साउथ फिल्मों में भी बॉबी नजर आए और एनिमल में 'अबरार हक का रोल प्ले करके भी उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया.
बॉबी देओल के पास कितनी है नेटवर्थ?
बॉबी देओल की नेटवर्थ की बात करें तो एक्टर के पास करीब 66.7 करोड़ रुपये की संपत्ति (Bobby Deol Net Worth) हैं. बॉबी अपनी एक फिल्म के लिए करीब 2 से 4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाते है. इसके अलावा एक्टर के पास मुंबई में सुहाना और समप्लेस एल्स नाम के दो चाइनीज रेस्टोरेंट हैं और उनकी पत्नी का गुड अर्थ नाम से होम डेकोरेशन का भी बिजनेस है, इससे भी एक्टर अच्छी खासी कमाई करते हैं. बॉबी के पास जुहू में एक बहुत ही शानदार घर है, जिसकी मौजूदा कीमत 8 करोड़ रुपये है. वहीं, खबर है कि पिता धर्मेंद्र की 500 करोड़ की प्रोपर्टी में से भी बॉबी को हिस्सा मिलने वाला है, जो सभी 6 भाई-बहनों को मिलेगा. ऐसे में बॉबी के पास 83 करोड़ रुपये आ सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us