इन भूतियां फिल्मों को देख खौफ से कांपे लोग, कोई हुआ बेहोश तो किसी की गई जान

Horror Films List: अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और आपको डरावनी कहानियां पसंद हैं, तो आज हम आपके लिए भूतियां फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है. जिसे देखकर डर के खौफ से लोग कांपने लगे थे.

Horror Films List: अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और आपको डरावनी कहानियां पसंद हैं, तो आज हम आपके लिए भूतियां फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है. जिसे देखकर डर के खौफ से लोग कांपने लगे थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
horror films (1)

Horror Films List

Horror Films List: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्शन, रोमांस, ड्रामा, थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर जैसे कई जॉनर्स पर फिल्में बनाई गई है. किसी को कॉमेडी तो किसी को एक्सन देखना पसंद होता है तो वहीं, कुछ हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं. हालांकि  कमजोर दिल वाले लोगों के लिए हॉरर फिल्में देखना आसान नहीं होता है. कई हॉरर फिल्में ऐसी है जिसे देखकर लोग कांपने लग जाते हैं. इतना ही नहीं, कुछ फिल्म को देख तो लोग बेहोश हो गए है. वहीं, एक फिल्म तो ऐसी भी थी, जिसे देख लोगों की मौत तक हो गई थी. चलिए जानते हैं, इन फिल्मों बारें में- 

Advertisment

फूंक (Phook)

साल 2008 में आई निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म फूंक बेहद डरावनी थी. इस फिल्म को लेकर तो निर्देशक ने इनाम तक रख दिया था कि, अगर कोई अकेला इसे थियेटर में देख लेगा तो वे उसे 5 लाख रुपये देंगे. अहसास चन्ना, किच्चा सुदीप, अमृता खानविलकर, गणेश यादव जैसे कलाकार नजर आए थे. 

वास्तुशास्त्र (Vastu Shastra)

साल 2004 में आई फिल्म  वास्तुशास्त्र को भी रामगोपाल वर्मा ने ही बनाया था. इस फिल्म में पेड़ पर रहने वाली बुरी आत्माओं को दिखाया गया था, जिसे देख लोग कांपने लगे थे. इस फिल्म में सुष्मिता सेन और जेडी चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को अकेले में देखना मुश्किल है.

द एग्जॉरसिस्ट (The Exorcist)

साल 1973 में आई हॉलीवुड फिल्म  'द एग्जॉरसिस्ट' दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म कही जाती है. ये फिल्म इतनी ज्यादा डरावनी थी कि इसकी शूटिंग के दौरान ही लोग घायल हो गए, कुछ की मौत भी हुई. फिल्म देखने के दौरान लोग उल्टियां करने लगे थे. ऐसे में कई देशों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है.

1920

साल 2008 में आई फिल्म 1920 बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है. विक्रम भट्ट की इस फिल्म में भूत प्रेत का भयानक रूप देखने को मिला था. इस फिल्म को अकेले में कोई नहीं देख सकता है. इसका सीक्वल 1920 रिटर्न भी आया था. 

फेसेस ऑफ डेथ (Faces of Death)

FACES DEATH

निर्देशक जॉन एलन श्वार्टज़ की हॉलीवुड फिल्म  'फेसेस ऑफ डेथ' को अकेले में देखना मुश्किल है. फिल्म में बेहद डरावने सीन है, जो लोगों को खौफ में डाल सकते हैं. इस फिल्म की वजह से कई लोग डर के साए में चले गए थे, जिसकी वजह से इसे 46 देशों में बैन कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-  'मेरी बेटी के साथ भी सो जाता', 60-25 साल के प्रोड्यूसर ने इस एक्ट्रेस से की ऐसी मांग, सुनकर चौंक गई थी हसीना

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi vaastu shastra 1920 actress मनोरंजन न्यूज़ horror films The Exorcist phoonk bhoot ki film
      
Advertisment