इस्तीफा देने वालीं IPS रचिता जुयाल के जेठ हैं मशहूर एक्टर, तो पति फिल्ममेकर, खूबसूरती में नहीं किसी एक्ट्रेस से कम

IPS Rachita Juyal: उत्तराखंड की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने 31 मई को 10 साल की सर्विस के बाद इस्‍तीफा दे दिया, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ऐसे में हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है. इसी बीच उनके बॉलीवुड कनेक्शन ने भी सबका ध्यान खींच है.

IPS Rachita Juyal: उत्तराखंड की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने 31 मई को 10 साल की सर्विस के बाद इस्‍तीफा दे दिया, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ऐसे में हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है. इसी बीच उनके बॉलीवुड कनेक्शन ने भी सबका ध्यान खींच है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-03T194458.577

आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल पति हैं फिल्ममेकर तो जेठ एक्टर

IPS Rachita Juyal: उत्तराखंड की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल इस्‍तीफा देकर सुर्खियों में आ गई हैं. बीते दिन 31 मई को 10 साल की सर्विस के बाद रचिता जुयाल ने अचानक इस्‍तीफा देकर हर किसी को चौंका दिया. ऐसे में उनके इस्तीफे के बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया. लोग कयास लगाने लगे कि आखिर उन्होंने किस वजह से आईपीएस अधिकारी की नौकरी छोड़ दी.

Advertisment

IPS रचिता जुयाल ने क्यों दिया इस्तीफा? 

ऐसे में अटकलों पर विराम लगाते हुए रचिता जुयाल ने खुद इसके पीछे की वजह भी बता दी है. एक वीडियो में रचिता जुयाल ने ये खुलासा किया कि उन्होंने अपने व्‍यक्तिगत कारणों से आईपीएस पद की नौकरी छोड़ी.रचिता जुयाल ने वीडियो के जरिए ये कहा कि 'लाइफ में सबके अपने प्‍लान होते हैं और मेरे भी कुछ प्‍लान हैं जिन्‍हें मैं पूरा करना चाहती हूं.' वहीं अब रचिता जुयाल का बाॅलीवुड से भी कनेक्शन सामने आया है. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि रचिता का बॉलीवुड से भी नाता है और वो भी ऐसा- वैसा नहीं, काफी गहरा है. 

New Project - 2025-06-03T194602.986

पति हैं फिल्ममेकर तो जेठ एक्टर

दरअसल, रचिता ने फिल्ममेकर यशस्वी जुयाल से शादी की है, जो फेमस एक्टर और डांसर राघव जुयाल के छोटे भाई हैं. यशस्वी भी अपने भाई राघव जुयाल की तरह काफी टैलेंटेड हैं और उनकी फिल्में न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टविल सहित कई मंचों पर लोगों का मनोरंजन कर चुकी हैं. जहां एक तरफ यशस्वी जुयाल का फिल्मी दुनिया से नाता है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी किसी फिल्मी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं हैं. इस बात का अंदाजा आप उनकी दो साल पहले हुई सगाई की फोटोज को देखकर लगा सकते हैं. इन तस्वीरों में रचिता को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि वह टैलेंटेड होने के साथ-साथ काफी खूबसूरत भी हैं.

ये भी पढ़ें- IPL टीम की मालकिन प्रीति जिंटा 15 साल की उम्र में हो गई थीं अनाथ, पिता की मौत और मां का हाल देख 6 महीने तक सदमे में रही थीं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Raghav Juyal Raghav Juyal Dance ips rachita juyal engagement photos ips rachita juyal resignation ips rachita juyal yashasvi
      
Advertisment