दीपिका कक्कड़ ने अचानक क्यों छोड़ा 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ', इस कंटेस्टेंट ने बताई वजह, सामने आया Video

Dipika Kakkar Quit Celebrity MasterChef Show: दीपिका कक्कड़ ने बीच में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो छोड़ दिया. इसके पीछे की क्या वजह है, चलिए जानते हैं.

Dipika Kakkar Quit Celebrity MasterChef Show: दीपिका कक्कड़ ने बीच में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ शो छोड़ दिया. इसके पीछे की क्या वजह है, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dipika (2)

Image Source- Social Media

Dipika Kakkar Quit Celebrity MasterChef Show: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आ रही थी. एक्ट्रेस की कुकिंस जजेस को काफी पसंद आ रही थी और उनके खाने का स्वाद भी मजेदार बताया जाता था. लेकिन  एक्ट्रेस ने बीच में ही शो छोड़ दिया, जिससे उनके फैंस निराश हो गए. हर किसी के मन में यही सवाल उठने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ. वहीं, अब शो की  कंटेस्टेंट उषा नाडरेकर (Usha Nadkarni) ने इसके पीछे की वजह बताई है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं. 

Advertisment

दीपिका कक्कड़ को क्या हुआ? 

दीपिका कक्कड़ के ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ने की खबर को उषा नाडरेकर ने कंफर्म कर दिया है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- 'दीपिका की तबीयत ठीक नहीं और उसके हाथ का कुछ प्रॉब्लम हो गया है. इसलिए उसने शो छोड़ दिया. उसने एक बार डॉक्टर को दिखाया और दर्द ठीक हो गया था. लेकिन उसका दर्द फिर से शुरू हो गया. ऐसे में शो से बार-बार आना-जाना अच्छा नहीं लगता है, लोग क्या बोलेंगे. इसलिए वो चली गई.' बता  दें दीपिका ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के होली स्पेशल एपिसोड के बाद से नजर नहीं आईं.

पति शोएब ने भी दी थी जानकारी

बता दें, इससे पहले दीपिका कक्कड़ के पति एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने भी अपने व्लॉग में बताया था कि दीपिका को हाथ में काफी दर्द हो रहा था. शोएब ने कहा था कि उनका ये दर्द काफी पुराना है जो फिर से वापस आ गया है. ऐसे में डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी. शोएब ने कहा था कि हेल्थ के चलते उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया. बता दें, एक्ट्रेस की तबियत के बारे में जानकर अब उनके फैंस को चिंता सताने लगी है और वो उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa: लड़की और लड़के वालों के बीच होगा क्रिकेट मैच, जानें कौन-किस पर पड़ेगा भारी

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi tv news in hindi Dipika Kakkar Dipika Kakkar News Dipika Kakkar TV Serials Celebrity MasterChef usha nadkarni
      
Advertisment