Anupamaa: लड़की और लड़के वालों के बीच होगा क्रिकेट मैच, जानें कौन-किस पर पड़ेगा भारी
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में पराग कोठारी को पता चलता कि उनके घर की सिक्योरिटी में कुछ दिक्कत हुई है.
जिसके बाद अनु कोठारी परिवार को शाह हाउस में रोक लेगी. फिर सभी लोग उनकी खातिरदारी में लग जाएंगे.
इस बीच रात में प्रेम और राही घर के बाहर गली क्रिकेट मैच का ऐलान करेंगे, जो लड़की और लड़के वालों के बीच खेला जाएगा.
इस दौरान सभी लोग गेम स्पीरिट दिखाएंगे. अनुपमा, राही, सभी लोग चौके छक्के मारने की कोशिश करेगी.
इसके बाद एक-एक करके पूरा कोठारी परिवार के खिलाड़ी आउट हो जाएंगे. लेकिन फिर पराग कहेगी की एक खिलाड़ी बाकी है.
वहीं, फिर शो में पराग बैटिंग के लिए उतरेगा और अनुपमा बॉलिंग कराएगी. अब देखना ये होगा की दोनों में से कौन बाजी मार ले जाएगा.